प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी जोड़े ने कर ली सुसाइड

lovers sucide for his love
प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी जोड़े ने कर ली सुसाइड
प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी जोड़े ने कर ली सुसाइड

डिजिटल डेस्क, वर्धा। समुद्रपुर के वायगांव हल्द्या में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब हल्दी प्रक्रिया केन्द्र परिसर से प्रेमी युगल की लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि चंद्रपुर निवासी विनोद मकरुजी गेडेकर (27) जो पहले से ही शादीशुदा था, उसका प्रेम प्रसंग आष्टा निवासी संगीता नामक नाबालिग के साथ चल रहा था। लेकिन दोनो को जब एहसास हुआ कि वो एक दूसरे से शादी के बंधन में नहीं बंध सकते, तो दोनो ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।

कोल्ड्रिंक में मिलाया जहर
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के पहले दोनो समुद्रपुर आए, जहां एक दूसरे के साथ वक्त बिताया, फिर कोल्ड्रिंक और मिठाई खरीदी। दोनो ने कोल्ड्रिंक में जहर मिला लिया और पी गए। घटना के वक्त हल्दी प्रक्रिया केन्द्र में कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर दोनो दीवार फांदकर अंदर घुस गए। दूसरे दिन केन्द्र के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों ने मृतकों के शव देखे, तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद थानेदार प्रवीण मुंडे और पुलिस उपनिरीक्षक लिंगाडे ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए, मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी गई।

Created On :   7 Sept 2017 8:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story