लोया-खंडालकर मृत्यु प्रकरण: वकीलों पर हो रहे हमले, दी जा रही धमकियां, मामला HC पहुंचा

Loya-Khandalkar Death Case:Attack on lawyers, threats being given
लोया-खंडालकर मृत्यु प्रकरण: वकीलों पर हो रहे हमले, दी जा रही धमकियां, मामला HC पहुंचा
लोया-खंडालकर मृत्यु प्रकरण: वकीलों पर हो रहे हमले, दी जा रही धमकियां, मामला HC पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुचर्चित न्या. ब्रिजगोपाल लोया और एड. श्रीकांत खंडालकर पर केंद्रित याचिका में एक और नया मोड़ आ गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में दायर मध्यस्थता अर्जी में एड. अंकिता शाह ने दावा किया है कि, लोया-खंडालकर मृत्यु प्रकरण को प्रमुखता से उठाने वाले अधिवक्ताओं पर खतरा है। या तो उन्हें जान से मारने के प्रयास हो चुके हैं, या फिर उन्हें राजनीतिक प्रभाव वाले लाेगों से धमकियां मिल रही हैं। साथ ही नागपुर बेंच में जिस सूरज लोलगे ने लोया-खंडालकर मृत्यु प्रकरण की स्वतंत्र जांच की मांग की थी, वह स्वयं संदेहास्पद व्यक्ति है और उसे इस मामले से दूर रखा जाना चाहिए।

कोर्ट में यह है दावा
अपनी अर्जी में शाह ने  दावा किया है कि, लोलगे ने यह मुद्दा एक विशेष राजनीतिक संगठन के कहने पर उठाया है। इस संबंध में उनका एक ऑडियाे क्लिप भी वायरल हो हो चुका है। उनका आरोप है कि,  क्लिप से यह भी पता चलता है कि, लोलगे  एड. सतीश उके, एड. अभिज्ञान बाराहाते के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र में भी शामिल है। एड. उके और बाराहाते लगातार लोया प्रकरण को प्रमुखता से उठा रहे हैं और उनके पास इससे जुड़ी ठोस जानकारियां हैं।  

उके के घर की छत पर 8 जून 2016 को एक टन वजनी लोहा भी गिराया था, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। वहीं एड. बाराहाते को मुख्यमंत्री के ही एक करीबी ने फोन पर धमकाया था, जिसके समाचार विविध प्रसार माध्यमों में प्रमुखता से प्रकाशित हुए थे। शाह की अर्जी में कोर्ट को बताया गया है कि, लोलगे के खिलाफ विविध आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। ऐसे में इस प्रकरण में लोलगे की प्रामाणिकता पर भरोसा नहीं किया जा सकता, ऐसे में शाह ने अपनी मध्यस्थी अर्जी स्वीकार करके लोलगे को इस प्रकरण से दूर रखने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की है।

सर्वोच्च न्यायालय से वापस आया मामला
लोलगे ने नागपुर बेंच में दायर अपनी याचिका में न्या. ब्रिजगोपाल लोया और एड. खंडालकर की मृत्यु को संदेहास्पद बता कर विशेष जांच की मांग की थी। नागपुर बेंच के आदेश पर यह मामला सर्वोच्च न्यायालय ले जाया गया, जहां सर्वोच्च न्यायालय ने न्या. लोया के प्रकरण पर तो सुनवाई ली, मगर  एड.खंडालकर की मृत्यु का मुद्दा वापस नागपुर बेंच में भेज दिया था। ऐसे में अब यह मामला फिर से हाईकोर्ट में होगा। जल्द ही इस पर सुनवाई होने की संभावना है। 
 

Created On :   2 July 2018 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story