लुंबिनी का इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भगवान बुद्ध का कालजयी संदेश देगा -उपराष्ट्रपति 

Lumbinis India International Center will deliver the classic message of Lord Buddha - Vice President
लुंबिनी का इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भगवान बुद्ध का कालजयी संदेश देगा -उपराष्ट्रपति 
फेसबुक पोस्ट लुंबिनी का इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भगवान बुद्ध का कालजयी संदेश देगा -उपराष्ट्रपति 

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लुंबिनी (नेपाल) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बुद्धिस्ट कल्चर एंड हेरीटेज’ का शिलान्यास करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र भगवान बुद्ध का कालजयी संदेश देगा। नायडू ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा कि यह केन्द्र भगवान बुद्ध के आदर्शों को आत्मसात करने की भारत की उस महान परंपरा को प्रदर्शित करेगी, जिसकी प्रेरणा से हम विश्व शांति में अपना योगदान देते रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल भारत की महान बौद्ध परंपरा का उत्सव मनाती है, यह पहल विश्व शांति और सतत स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। उपराष्ट्रपति ने लिखा कि बौद्ध परंपरा में गौतम सिद्धार्थ के जन्मस्थान के रूप में लुंबिनी का विशेष महत्व है। यहीं से प्रारंभ होकर भगवान बुद्ध ने ज्ञान की खोज में भारत भ्रमण किया, बोध गया में कैवल्य प्राप्त किया, सारनाथ में अपना प्रथम उपदेश दिया, तत्कालीन भारत के हर महत्वपूर्ण केन्द्र में उनके असंख्य अनुयायी बने और अंत में कुशीनगर में उन्होने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया।

Created On :   18 May 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story