- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में...
गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों पर रहेगी नजर, वन विभाग और प्राणी संग्रहालय हुआ सतर्क
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जानवरों में लम्पी बीमारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है। प्राणी संग्रहालय भी अलर्ट मोड पर आ गया है। गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में भी वन्यजीवों पर नजर रखी जा रही है। प्रतिदिन वन्यजीवों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें जरूरी टीके भी लगाए जा रहे हैं। राजस्थान के बाडमेर में हाल ही में 35 हिरनों में लम्पी बीमारी के लक्षण देखे गए हैं। ऐसे में देशभर में वन्यजीवों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। नागपुर के पास स्थित गोरेवाड़ा सफारी है, जहां बड़ी संख्या में हिरन से लेकर नीलगाय मौजूद हैं। प्रशासन की मानें, तो हमेशा वन्यजीवों के स्वास्थ्य की देखरेख की जाती है, लेकिन लम्पी के कारण प्रशासन ज्यादा सतर्क हो गया है। प्रतिदिन चिकित्सकों के माध्यम से वन्यजीवों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जरूरी रहने पर टीकाकरण भी किया जा रहा है। हालांकि बाड़े में बाहर का कोई जानवर नहीं आता है, जिससे खतरा कम है, लेकिन मानवी हस्तक्षेप के कारण इसे नकारा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है। परिसर के आस-पास रहने वाले गांवों में लगभग सभी मवेशियों का टीकाकरण भी करने की बात कही गई है। इसी के साथ बाहर से आने वाले वन्यजीवों को क्वारेंटाइन रखने के साथ पहले इसकी लम्पी जांच भी की जा रही है, जिसके बाद ही उन्हें बाड़े में छोड़ा जा रहा है।
Created On :   2 Oct 2022 7:27 PM IST