- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- देर रात शहर की सड़कों पर बेलगाम...
देर रात शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ी लग्जरी कार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । लॉकडाउन के बाद भी बुधवार देर रात शहर की सड़कों पर एक लग्जरी कार बेलगाम दौड़ रही थी। कार में एक गल्ला व्यापारी और एक युवती सवार थे। कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शराब के नशे में धुत व्यापारी ने गाड़ी रोकने की बजाए रफ्तार बढ़ा दी। लगभग आधा घंटे तक शहर की सड़कों पर बेलगाम भागने के बाद कार सोनपुर मल्टी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में एक युवती भी सवार थी। जिसके हाथ में चोट आई है। एएसआई रुपेश यादव ने बताया कि बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात लगभग 2 बजे परासिया रोड पर पुलिस ने एक फारच्यूनर कार को रोका। पुलिस को देख कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। डायल-100 ने कार का काफी देर तक पीछा किया। चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए सोनपुर मल्टी के पास पलटा दी। कार में सवार गल्ला व्यापारी बालाजी नगर निवासी संजय पिता किशोरीलाल जैन (42) सवार था। संजय जैन के अलावा कार में सोनपुर की एक युवती भी थी। हादसे में युवती के दाहिने हाथ में चोट आई है। पुलिस पूछताछ में संजय जैन ने बताया कि कार में सवार युवती उसकी परिचित है। बीमार होने की वजह से उसका इलाज कराने अस्पताल ले गया था। पुलिस ने दुर्घटना में घाायल युवती का इलाज कराया और संजय जैन का मुआहजा कराया। जिसमें डॉक्टर ने संजय जैन को शराब के नशे में होने की पुष्टि की है। पुलिस ने संजय जैन के खिलाफ धारा 269, 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 279, 337, 185 ए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म: बुधवार रात सड़कों पर भागती लग्जरी कार को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लॉकडाउन के चलते शहर की सुनसान गलियों में देर रात कार में युवती की मौजूदगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि उच्च स्तरीय दबाव के चलते मामले का रूख बदल दिया गया है। यदि गंभीरता से जांच की जाए तो मामला कुछ अलग ही निकलेगा।
Created On :   10 April 2020 3:31 PM IST