- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लग्जरी वाहन सवार गैंग, ट्रकों से...
लग्जरी वाहन सवार गैंग, ट्रकों से चोरी करती थी डीजल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर से लगी रिंगरोड और हाइवे के ढाबों पर रात के वक्त खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की वारदातें अक्सर सामने आती रही है। पिछले दिनों तमिलनाडू की एक बोरिंग मशीन (ट्रक) से चोरों ने सौ लीटर डीजल और 50 लीटर आइल केन के साथ ट्रक में रखा सिलेंडर उड़ा ले गए। इसकी शिकायत मिलने पर जांच में जुटी मोहखेड़ पुलिस भी उस वक्त सक्ते में रह गई, जब पता चला कि डीजल चोर गैंग लग्जरी वाहन की शौकीन है। चोरी के लिए वे स्कार्पियो का उपयोग करते है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि तमिलनाडू के तिरूचंगुढ़ निवासी 59 वर्षीय एस कुमार वेल पिता सेण्गोडन वेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मुल्ताई रोड स्थित एक ढाबे के सामने 31 जुलाई की रात उसकी बोरिंग मशीन खड़ी थी। अज्ञात चोरों ने वाहन से सौ लीटर डीजल, एक छोटा गैस सिलेंडर, पचास लीटर आइल की केन चोरी कर ली है। इस प्रकरण में संदेह के आधार पर राजपाल चौक निवासी 19 वर्षीय मोहित उर्फ रंजीत पिता प्रहलाद चौधरी, बरारीपुरा निवासी 22 वर्षीय हेेमंत पिता श्रीकांत पवार, गुलाबरा गली नम्बर 18 निवासी 20 वर्षीय अंकित पिता रेखलाल डेहरिया, न्यूटन काली कैंप निवासी 29 वर्षीय आशीष उर्फ रानू राय पिता अरविंद राय को पकड़ा गया। पूछताछ में संदेहियों ने चोरी करना कबूल लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी दर्ज है मामले-
टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मोहित और आशीष इस गैंग के सरगना है। दोनों पर कोतवाली और मोहखेड़ थाने में पूर्व में भी मामले दर्ज है। सभी बदमाश आशीष राय की स्कार्पियो में सवार होकर ट्रकों से डीजल चोरी किया करते थे।
Created On :   4 Aug 2021 8:13 PM IST