रेत के लिए जीवनदायिनी पर मशीनों से आघात

Machines hit the life supporter for sand
रेत के लिए जीवनदायिनी पर मशीनों से आघात
वर्धा रेत के लिए जीवनदायिनी पर मशीनों से आघात

डिजिटल डेस्क, वर्धा, संजयकुमार ओझा। जिले में रेत घाटों से निर्धारित पैमाने से अधिक मात्रा में रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिले की समुद्रपुर तहसील में औरंगपुर घाट से अवैध तरीके  से रेत उत्खनन चल रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से बोट लगाकर, पोकलैंड मशीन से रेती का उत्खनन जारी है। जिले के समुद्रपुर तहसील के उमरा-औरंगपुर घाट का ठेका साईंशाम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया है। उमरा रेती घाट के 13,14 औरंगपुर के 1,5,7,9,11 सर्वे नंबर में 1.26 हेक्टेयर आर. में 2 हजार 231 ब्रास का ठेका राजस्व विभाग ने नीलामी में दिया है। समुद्रपुर के तहसीलदार ने रेतीघाट का औचक निरीक्षण कभी नहीं किया। जिससे रेती घाट का ठेका लेने वाले मनमानी कर रहे हंै। ठेकेदार ने जिस सर्वे नंबर जगह का ठेका लिया है।  वहां रेत उत्खनन नहीं करते हुते अन्य जगह से ही रेत उत्खनन किया जा रहा है। 

जिससे सरकार का लाखो रुपए का राजस्व डूब रहा है। अवैध रेत उत्खनन हाेने पर भी जिला खनिकर्म विभाग मूकदर्शक बन देख रहा है। पर्यावरण विभाग ने समुद्रपुर तहसील के उमरा-औरंगपुर रेती घाट को हरी झंडी दे दी। मगर ठेका लेने वाले इस बात का गलत फायदा उठा रहें है। उमरा-औरंगपुर रेती घाट से रेत उत्खनन के लिए ठेकेदार सेक्शन पंप लगी बोट, ट्रेजर बोट, पाेकलैंड और जेसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठेके की क्षमता से अधिक रेत उत्खनन किया जा रहा है। रेत उत्खनन कर ढुलाई करने वाले 10 पहिया ट्रक दिन-रात दौड़ते रहते हैं। जिससे नदी किनारे बसे गांवों की सड़कों की हालत खराब है।

सारे नियम ताक पर 

जिले के समुद्रपुर तहसील के उमरा-औरंगपुर रेती घाट का ई-टेडरिंग पद्धति से नीलामी लेने वाले ठेकेदार सारे नियम ताक पर रख रेत का उत्खनन कर रहा है। अवैध तरीके से मशीनों से नदी से रेत निकाली जा रही है।

ध्यान दिया जाएगा
जिले के समुद्रपुर तहसील के औरंगपुर रेत घाट पर नियमानुसार ही उत्खनन होना चाहिए। इस रेती घाट की ओर ध्यान दिया जाएगा।
- राजू रणवीर, तहसीलदार समुद्रपुर.
 

 


 

Created On :   27 April 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story