देश का सबसे लंबा मास्क बनाया, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

Made the countrys longest mask, recorded in the India Book of Records
देश का सबसे लंबा मास्क बनाया, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज
64 फीट लंबा और 4.11 फीट चौड़ा मास्क किया तैयार देश का सबसे लंबा मास्क बनाया, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। कोविड 19 के संक्रमण से बचने देश में कई तरह के मास्क तैयार हुए। कोरोना की तीसरी लहर आते ही एक बार फिर लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आने लगे हैं। इस बीच पांढुर्ना तहसील के तिगांव में एक युवक ने 64 फीट लंबा और 4.11 फीट चौड़ा मास्क तैयार किया। इस मास्क को इंडिया बुक आफ रिकार्ड ने भारत के सबसे लंबे मास्क के रूप में दर्ज किया।
ग्राम तीगांव के युवा समाजसेवी नीरज वानखेड़े ने श्रद्धा-सबूरी सामाजिक संस्था के सहयोग से 64 फीट लंबा और 4.11 फीट चौड़ा मास्क तैयार किया। नीरज वानखेड़े ने कोरोना संक्रमण के दौरान को लोगों में मास्क के प्रति जागरूक करने यह पहल की। यह मास्क लगभग एक सप्ताह में बनकर तैयार हुआ। पांढुर्ना से निकली जामसांवली पदयात्रा के दौरान जागरूकता प्रदर्शनी में मास्क का प्रदर्शन किया गया। पदयात्रा के बाद नीरज ने इंडिया बुक ऑफ  रिकार्ड के लिए आवेदन किया। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड मैनेजमेंट ने समस्त पड़ताल के बाद तीगांव में बने मास्क को देश का सबसे बड़ा मास्क मानते हुए रिकार्ड में दर्ज कर लिया। इस उपलब्धि पर नीरज को गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र, आई कार्ड और पेन से सम्मानित किया गया।

Created On :   30 Jan 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story