जागरुकता रैली व अन्य आयोजनों के बीच मना मप्र स्थापना दिवस

Madhya Pradesh Foundation Day celebrated amidst awareness rally and other events
जागरुकता रैली व अन्य आयोजनों के बीच मना मप्र स्थापना दिवस
सामूहिक रूप से हुआ राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान जागरुकता रैली व अन्य आयोजनों के बीच मना मप्र स्थापना दिवस

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को विविध आयोजन हुए। संभागीय मुख्यालय में मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां विधायक जयसिंह मरावी ने ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्र गान एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। स्थापना दिवस पर जयस्तम्भ चौक से गांधी स्टेडियम तक स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति लोंगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विधायक जयसिंह मरावी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों कार्यक्रमों में कलेक्टर वंदना वैद्य, अध्यक्ष नगरपालिका घनश्याम जायसवाल, समाजसेवी कमलप्रताप, एसडीएम प्रगति वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीके मरपाची, जन अभियान परिषद के विवेक पाण्डेय, समाजसेवी संतोष लोहानी, शिक्षकगण,स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

जयसिंहनगर में मना स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जयसिंहनगर में उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बीईओ नीलम सिंह एवं अध्यक्षता पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा अध्यक्ष परशुराम द्विवेदी ने की। विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की स्तुति की। प्रदेश की भौगोलिक रचनाओं की जानकारी छात्रों को दी गई। नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, समाजसेवी नीरज शर्मा, राजेंद्र गौतम, बीआरसी प्रकाश तिवारी, बाबूलाल जायसवाल, पंकज पाण्डेय ने संबोधित किया। मध्यप्रदेश का गान किया गया।

Created On :   2 Nov 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story