मध्यप्रदेश,तेलंगाना और प. बंगाल से शराब की तस्करी

Madhya Pradesh, Telangana and West bengal Smuggling of liquor
मध्यप्रदेश,तेलंगाना और प. बंगाल से शराब की तस्करी
मध्यप्रदेश,तेलंगाना और प. बंगाल से शराब की तस्करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में तेलंगाना, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी हो रही है। गत दिनों उड़नदस्ते ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान राज्य में प्रतिबंधित शराब पकड़ी गई। शहर में प्रतिबंधित शराब की बिक्री करने और उसे नागपुर में लाकर बेचने वाले शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे प्रतिबंधित शराब बेधड़क बेच रहे हैं। हाल ही में अलग-अलग स्थानों पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दस्ते ने छापामार कार्रवाई कर हजारों लीटर अवैध शराब सहित लाखों रुपए का माल जब्त किए। दस्ते के अधिकारी साहबराव कोरे ने बताया कि जब्त की गई इन शराबों में मध्यप्रदेश, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल की शराब मिली है। जब्त शराब में कुछ शराब ऐसी है जिसे राज्य में प्रतिबंधित भी किया गया, परंतु शहर में शराब तस्कर इसे लाकर बेच रहे हैं।

गंदे नाले के पानी से बनती है महुआ शराब 

सूत्रों के अनुसार भिवसनखोरी में गंदे नाले के पानी से महुआ शराब बनाई जाती है। यहां कई स्थानों पर अवैध शराब भट्टियां चलती हैं। इन शराब भट्टियों पर गिट्टीखदान थाने की पुलिस छापामार कार्रवाई करने से कतराती थी, लेकिन राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दस्ते ने अलग-अलग स्थानों पर चल रहे अवैध महुआ शराब भट्टियों पर गत दिनों छापामार कार्रवाई की। इस दौरान करीब 1,35,600 रुपए की महुआ शराब जब्त कर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिलाओं में लताबाई तुलसीराम वासनिक, इंदु हरिदास खोब्रागडे, विमल गोपन मेश्राम, इंदुबाई जनांर्दन घोडेश्वर आदि शामिल हैं। दस्ते ने इन अवैध शराब भट्टियों से 1750 लीटर रसायन व 70 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया। विशेष अभियान के तहत विभागीय उपायुक्त उषा वर्मा के आदेश व विभाग के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक एच बी शिंदे, निरीक्षक केशव चौधरी, उप निरीक्षक एन डी बोलधने, राहुल अंभोरे, एएसआई के बी रामटेके और संजय मोरे ने कार्रवाई की। 
 

कुही में 73 हजार रुपए का महुआ साडवा जब्त


राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के उड़नदस्ते ने कुही थानांतर्गत वडद गांव के तहत आने वाली पारधी बस्ती में बनने वाली अवैध महुआ शराब के ठिकानों व विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान इस बस्ती से 3400 लीटर महुआ साडवा, 17 प्लास्टिक के ड्रम सहित करीब 73,200 रुपए का माल जब्त किया गया। दस्ते ने हुड़केश्वर थानांतर्गत  आरोपी व्यंकटेश वेलम कोंडा, नरसिंह कुतली रामनगर नरसाला निवासी से 144 बोतलें शराब ले जाते हुए धरदबोचा। दोनों आरोपियों से दोपहिया वाहन (एमएच 49 एल 7327) भी जब्त किया गया। अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में दस्ते के निरीक्षक संजय मिठारी, निरीक्षक सहश्त्रबुद्बे व द्वितीय निरीक्षक कोडापे  ने कार्रवाई की।  कार्रवाई में द्वितीय निरीक्षक वरठी, भागत, जुमडे, चिटमटवार, सोनोने, मोहोड व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।  


12 लाख की कार में महुआ शराब ढोने वाले दो गिरफ्तार


राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दस्ते ने दो आरोपियों को 12 लाख रुपए की कार में महुआ शराब ले जाते हुए अग्रसेन चौक में धरदबोचा। आरोपियों के नाम शैलेंद्र राजपूत और रोशनी राजपूत चाम्पा उमरेड निवासी है। इनकी कार से करीब 200 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। शराब की कीमत करीब 10 हजार रुपए व कार सहित करीब 12 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। दस्ते के निरीक्षक दत्तात्रय जानराव के नेतृत्व में उप निरीक्षक उमेश शिरभाते व जवान प्रकाश मानकर, राहुल सपकाल, प्रशांत धावडे, वाहन चालक विनोद डुमरे आदि ने कार्रवाई की। 

Created On :   28 Jan 2019 8:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story