मफतलाल की याचिका खारिज, मनपा से मांगा था 1600 करोड़ का मुआवजा

Mafatlals petition dismissed, demanded compensation of 1600 crores
मफतलाल की याचिका खारिज, मनपा से मांगा था 1600 करोड़ का मुआवजा
मफतलाल की याचिका खारिज, मनपा से मांगा था 1600 करोड़ का मुआवजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मफतलाल इंडस्ट्री की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इंडस्ट्री ने मुंबई मनपा से 1600 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की थी। इसी के साथ ही वीर माता जीजाबाई उद्यान (रानी बाग) के विस्तार का रास्ता भी साफ हो गया है। जिस जगह पर रानीबाग के विस्तार की योजना बनाई गई थी, उस पर मफतलाल इंडस्ट्री ने दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे जस्टिस एससी धर्माधिकारी व जस्टिस भारती डागरे की बेंच ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान मनपा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने पक्ष रखा।

Created On :   16 Aug 2018 3:33 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story