माफिया गिरफ्तार, तीन दिन पुलिस रिमांड पर

Mafia arrested, on police remand for three days
माफिया गिरफ्तार, तीन दिन पुलिस रिमांड पर
नागपुर माफिया गिरफ्तार, तीन दिन पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बीती रात पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में एसआईटी प्रमुख पुलिस अधिकारी मयूर चौरासिया समेत दो टीमों ने पाटनसावंगी में छापा मारा और रेत माफिया गुड्डू खोरगड़े को ग्रीन लीवरेज स्थित उसके निवास से उसे गिरफ्तार कर लिया। नागपुर कोर्ट में पेश करने पर न्यायालय ने गुड्डू खोरगड़े काे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

कार्रवाई के दौरान एक जनप्रतिनिधि मौजूद था
बताया जा रहा है कि, गुड्डू पर कार्रवाई के दौरान पाटनसावंगी में एक नेता भी वहीं मौजूद था। नेता के चेहरे पर बौखलाहट साफ नजर आ रही थी। कार्रवाई के दौरान रेत परिवहन में इस्तेमाल पांच ट्रक, एक फॉर्च्यूनर, एक थार, ऐसे चारपहिया वाहन भी एसआईटी ने अपने कब्जे लेने की जानकारी मिली है।

यथार्थ साबित हो रही डीसीएम की बात : कुछ दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में रेत घोटाला मामले में लिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजनेे की बात यथार्थ में साबित होती नजर आ रही है। विशेष यह है कि, कार्रवाई होने के बावजूद रेत माफिया कोर्ट की शरण में जाकर गिरफ्तारी पूर्व जमानत प्राप्त कर बच रहे हैं। कार्रवाई के दौरान जब्त कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेज से कई राज उजागर होने की संभावना बढ़ गई है। 

एक नेता के पालकमंत्री रहते हुए वर्धा जिले में भी नरेंद्र पिम्पले व गुड्डू खोरगड़े की जोड़ी ने रेत को लेकर आतंक मचा रखा था। जिले की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दबाव डालकर उसे रेत लेने के लिए मजबूर कर दिया था और करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए। वर्धा में एक स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला व मारपीट के बाद पत्रकार ने उक्त नेता के नाम से रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 
 

 

Created On :   30 Oct 2022 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story