महाकालकर हत्याकांड : विधायक खोपर्डे के बेटों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

Mahakalakar murder case: petition in HC against MLA Khopardes sons
महाकालकर हत्याकांड : विधायक खोपर्डे के बेटों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
महाकालकर हत्याकांड : विधायक खोपर्डे के बेटों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शुभम महाकालकर हत्याकांड में सीआईडी जांच पर संदेह जताते हुए विधायक कृष्णा खोपर्डे को पुत्रों के खिलाफ याचिका दायर की गई है। ज्ञात हो कि क्लाउड सेवन बार में विधायक कृष्णा खोपड़े के पुत्रों का विवाद और उनके मित्र शुभम महाकालकर की हत्या का मामला बीते दिनों खूब गूंजा था। अब इस कहानी में नया मोड़ आया है। क्लाउड-7 बार के संचालक सावन बमरोतवार ने एक बार फिर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

सीआईडी जांच पर जताया संदेह
याचिकाकर्ता के अनुसार उसकी शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने अभिलाष खोपड़े, रोहित खापड़े और उनके साथियों के  खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था। लेकिन सीआईडी ने सत्र न्यायालय मंे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करते वक्त उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा हटा दी। याचिकाकर्ता का आरोप है कि सीआईडी ने जांच ठीक से नहीं की। मामले में याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने खोपड़े बंधुओं, अंबाझरी पुलिस थाने को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। तब तक खोपड़े बंधुओं के खिलाफ सत्र न्यायालय में चल रहे ट्रायल पर स्थगन लगाया है। 

यह है मामला
आरोपों के अनुसार अभिलाष खोपड़े और उसके कुछ दोस्त क्लाउड-7 बार गए थे। बिल को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हुआ। खोपड़े और उसके मित्रों ने बार मालिक सन्नी बमरोतवार के सिर पर बोतल मारी दी। विवाद आगे बढ़ा और खोपड़े के मित्र शुभम महाकालकर की हत्या कर दी गई। इस मामले में पहले पुलिस ने खोपड़े बंधुओं सहित उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में बार मालिक और उसके साथियों के खिलाफ भी  शुभम की हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की पहले स्थानीय पुलिस ने जांच की थी । बाद में सीबीआई द्वारा मामले की तहकीकात की गई। दोनों ही जांच पर याचिकाकर्ता ने संदेह जताया है।
 

Created On :   1 March 2018 1:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story