महामंडल करेगा 25 निजी बसों का अनुबंध, मिलेंगी अच्छी सुविधाएं

Mahamandal will contract for 25 private buses, will get good facilities
महामंडल करेगा 25 निजी बसों का अनुबंध, मिलेंगी अच्छी सुविधाएं
दूर होगा शिवशाही बसों का टोटा महामंडल करेगा 25 निजी बसों का अनुबंध, मिलेंगी अच्छी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी महामंडल करीब 25 निजी बसों को अनुबंध के आधार पर चलाने की तैयारी कर रही है। इससे यात्रियों को शिवशाही बसों जैसी सुविधा मिलेगी। इन दिनों यात्रियों को शिवशाही बसों की कमी खल रही है। इनकी जगह लाल बसों को चलाया जा रहा है। लाल बसों में सुविधाओं की कमी के कारण यात्री निजी बसों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसमें उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए महामंडल नागपुर विभाग में कुल 30 शिवशाही बसों का परिचालन कर रहा था, जो यवतमाल, अकोला, पुणे, नांदेड़, पंढरपुर, पांढुर्णा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वरुड़ आदि शहरों के लिए हाईटेक सुविधाओं के साथ चलती थीं। 

मार्च से बंद हैं प्राइवेट बसें

महामंडल ने कोरोनाकाल के पहले कुछ निजी बस संचालकों के साथ अनुबंध कर लक्जरी बसें शुरू की थीं। कोरोना के कारण इस साल मार्च से इन बसों के पहिये थम गए, जिसके बाद अब तक बसें शुरू नहीं हो सकी हैं। इसे देखते हुए जल्द ही राज्य मार्ग परिवहन महामंडल अंतर्गत करीब 25 निजी बसों को अनुबंध करने वाला है।

Created On :   17 Oct 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story