महाशिवरात्रि पर जगह-जगह महाप्रसाद, भक्ति भाव से मनाया गया त्यौहार

Mahaprasad from place to place on Mahashivratri, a festival celebrated with devotion
महाशिवरात्रि पर जगह-जगह महाप्रसाद, भक्ति भाव से मनाया गया त्यौहार
संतरा नगरी महाशिवरात्रि पर जगह-जगह महाप्रसाद, भक्ति भाव से मनाया गया त्यौहार

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। तहसील के भुगांव में मुक्तेश्वर भजन मंडल, माऊली महिला भजन मंडल, बाल गणेश भजन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुक्तेश्वर मंदिर से भगवान शंकर की रथयात्रा का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ प्राचीन मुक्तेश्वर मंदिर के सामने सुसज्जीत रथा का ह.भ.प. राजेभान वांढरे महाराज, सरपंच चंदा अंबिलदूके के हाथों प्राचीन ज्योतिर्लिंग की पूजा, अर्चना, आरती कर िकया गया। रथयात्रा ने भूगांव के हर क्षेत्रों का भ्रमण किया। जगह-जगह भक्तों द्वारा रथयात्रा का पूजा-अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया। रथयात्रा में सुदाम ढोबले महाराज,  रूपचंद आंबिलडुके महाराज,  विठ्ठल साकार महाराज,   रमेश बालबुधे महाराज सहित बडी संख्या में गांववासी शामिल थे। प्राचीन मुक्तेश्वर मंदिर में रथयात्रा पहंुचने पर दहीहंडी का आयोजन किया गया। पश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ। जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया। रथयात्रा के दौरान किसी कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए मौदा के थानेदार हेमंतकुमार खराबे के मार्गदर्शन में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था।

नर्मदेश्वर शिव मंदिर मौदा मंे भजन-पूजन व महाप्रसाद   

मौदा के नर्मदेश्वर शिव मंदिर मौदा में  महाशिवरात्रि पर महाप्रसाद  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर  मंदिर में आकार शिव की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया।  नगराध्यक्ष न.प.मौदा,   भारती सोमनाथे,   राजु सोमनाथे,  मुन्ना चलसानी,  देवीदास कुंभलकर,     शरद भोयर,  राजेश ठोंबरे, सदस्य शिव चॅरिटेबल ट्रस्ट,अशोक जाणे, किशोर धकाते, सतीश भोयर,  विलास बेलसरे आदि  उपस्थित थे। 

मनसर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम

मनसर परिसर में महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  उपवास रख दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद वितरण किया। नव ग्रह नव दुर्गा मंदिर मनसर में दिनेश जयसवाल, मोनू जयसवाल ,लखन जयसवाल ,आलोक जयसवाल ने महाप्रसाद वितरण किया  । मनसर के युवकों ने वार्ड नं 2 में भी महाप्रसाद वितरण किया जिसमें  सामाजिक कार्यकर्ता बैजू खरे मंगेश शिवरकर ,सूरज पवार ,अनिल गायकवाड़, बाबा पवार , राम पवार ,सौरभ प्रजापति  का सहयोग प्राप्त हुआ।  महाप्रसाद का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया । 

 

 

Created On :   4 March 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story