- यूपी: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी, 28 जनवरी से गांव-गांव करेगी चौपाल
- यूपी: नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से होगी लागू, घर में रख सकेंगे शराब की 12 बोतल
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी
- जयपुर: किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर रैली, शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि के बाद दिल्ली कूच
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग के योगदान की तारीफ की
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : यवतमाल की सात सीटों पर बड़े नेताओं की नजर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। राज्य विधानसभा चुनाव में यवतमाल जिले के सातों सीट पर बड़े नेताओं की नजर है। यह सभी नेता अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अब तक राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक, वंचित आघाड़ी के एड. प्रकाश आंबेडकर, विदर्भ राज्य आंदोलन पार्टी के श्रीहरि अणे की सभाएं हो चुकी हैं। आगामी दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की भी सभाएं हैं।
‘अपनी डफली, अपना राग’
हर नेता ‘अपनी डफली, अपना राग’ अलाप रहा है। पहली बार प्रचार में डिजिटल बोर्ड का प्रयोग किया गया है। बैनर और पोस्टर से शहर के लगभग हर मुख्य स्थान पट गए हैं। एक तरह से गलाकाट स्पर्धा शुरू है। हर नेता की प्रचार सभा में भीड़ उमड़ रही है, मगर यह भीड़ वोट जुटाने में कितनी सफल हो पाती है, यह भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। यवतमाल जैसे पिछड़े क्षेत्र में आकर इन नेताओं को सभाएं लेने की जरूरत आन पड़ी है, क्योंकि एक-एक सीट हथियाने से सत्ता प्राप्ति का अंक बढ़ सकता है। विपक्ष अब जनता को यह बताने में जुटा है कि पांच वर्ष के कार्यकाल में भाजपा-शिवसेना की सरकार ने जनता के लिए क्या नहीं किया। सत्ताधारी धारा 370 की बात कर रहा है, तो विपक्षी खेमा भी हमलावर है।
वर्धा की सीटों पर पूरे देश की निगाह
वर्धा की राजनीति पर पूरे देश की निगाह होती है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद रामदास तड़स के चुनाव प्रचार में स्वावलंबी विद्यालय मैदान पर प्रचार सभा की गई थी, तो कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने एड. चारुलता टोकस के प्रचारार्थ स्वावलंबी विद्यालय मैदान पर सभा की, किंतु इसमें भाजपा के सांसद रामदास तड़स ने विजय हासिल की थी। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी वर्धा की राजनीति में केंद्रीय नेताओं ने दखल देना शुरू किया है।
गर्म हुआ था मामला
बता दें कि वर्धा विधासभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार चुनते समय कुछ असामाजिक तत्वों ने आरएसएस के लेटर हेड पर फर्जी जाति निहाय सर्वे वायरल किया था। भाजपा द्वारा डॉ. पंकज भोयर को उम्मीदवार घोषित करने से तेली समाज नाराज हो गया। साथ ही पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे बगावत के मूड में आए थे, किंतु उन्हें पार्टी ने शांत किया।
कांग्रेस के गढ़ में सेंध
वर्धा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र एक समय में कांग्रेस की गढ़ मानी जाता थी, किंतु भाजपा ने उसे सेंध लगाना शुरू कर दिया। हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2004 में निर्दलीय उम्मीदवार प्रा. राजू तिमाडे ने जीत हासिल की। इस वर्ष राकांपा के वरिष्ठ नेता सुरेश देशमुख के पुत्र समीर देशमुख बगावत कर शिवसेना की सीट पर देवली विस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस कारण जिले में राकांपा अपना अस्तित्व बचाने और हिंगणघाट में जीत दिलाने के लिए राकांपा के उम्मीदवार राजू तिमाडे के प्रचारार्थ सभा ली। गत लोकसभा चुनाव के समय पर धनराज वंजारी के प्रचारार्थ सभा के लिए डॉ. प्रकाश आंबेडकर आनेवाले थे, किंतु समय पर प्रशासन ने उनके हेलीपैड की इजाजत नहीं दी। इस विधानसभा चुनाव में वर्धा विधानसभा क्षेत्र में वंंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार अंनत उमाटे के प्रचारार्थ आयोजित सभा में प्रकाश आंबेडकर पहुंचे। इन बड़े नेताओं के जिले में आने से राजनीति में क्या असर पड़ता है, यह समय बताएगा।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।