शीतसत्र में लगेंगे 1200 वाहन, अब तक जमा हुए सिर्फ 133

maharashtra assembly winter session will be held in nagpur for 10 days
शीतसत्र में लगेंगे 1200 वाहन, अब तक जमा हुए सिर्फ 133
शीतसत्र में लगेंगे 1200 वाहन, अब तक जमा हुए सिर्फ 133

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपराजधानी में होने वाले शीतसत्र की तैयारी जोरों पर चल रही है। अधिवेशन के दौरान बड़े पैमाने पर वाहनों की जरूरत होती है। इसके लिए शीतसत्र अधिवेशन वाहन विभाग जुट गया है। 24 नवंबर से वाहनों को जमा करने का क्रम शुरू किया गया है, लेकिन अब तक 1200 में से मात्र 133 वाहन ही जमा हो पाए हैं। नागपुर के अलावा अमरावती, नाशिक और औरंगाबाद संभाग से वाहनों को जमा किया जाता है। इसके लिए बाकायदा पत्र देकर विभिन्न विभागों को सूचित किया जाता है। वाहन जमा करने की सुस्त चाल को देखते हुए नागपुर को छोड़ शेष संभागों में  आरटीओ और पुलिस विभाग की मदद से वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है जबकि नागपुर संभाग में यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू होगा। 
कितने वाहनों की जरूरत
वाहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतसत्र में कुल 1200 से 1250 वाहनों की जरूरत पड़ेगी। इसमें जीपें  करीब 750-800 लगती हैं, जिसमें से बुधवार तक केवल 80 जीपें विभाग को मिल चुकी हैं। 275 से 350 कारों की जरूरत में 16 कारें ही जमा हो पाई हैं। ट्रक 40 चाहिए, जिसमें 3 मिले हैं। इसी तरह एम्बुलेंस 15-20 लगते हैं, जिसमें से अब तक एक भी जमा नहीं हुए हैं। 5 मिनी बसों की जरूरत है, जिसमें से 2 बसें प्राप्त हो चुकी हैं। 

दस दिन ही चलेगा सत्र

उल्लेखनीय है कि नागपुर का शीतकालीन सत्र का कामकाज इस बार सिर्फ 10 दिन ही चलेगा। शीतकालीन अधिवेशन की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। जबकि सत्र की समाप्ति 22 दिसंबर को होगी हालांकि विपक्ष ने सदन के कामकाज की अवधि को बढ़ाने की मांग की है । विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। मुंडे ने कहा कि विदर्भ जैसे पिछड़े अंचल में सदन का कामकाज कम से कम चार सप्ताह तक चलना चाहिए फिलहाल  इस पर अब तक कोई घोषणा प्रशासनिक तौर पर नहीं की गई है।

Created On :   30 Nov 2017 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story