- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
18 फरवरी को होगी महाराष्ट्र विधानसभा कामकाज समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक 18 फरवरी को विधानभवन प्रांगण मंडप में होगी। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी जिरवाल की अध्यक्षता में कामकाज सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें 1 मार्च से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट अधिवेशन में कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस समेत सलाहकार समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। विधानमंडल का बजट अधिवेशन मुंबई में होगा। मुंबई में अधिवेशन के आयोजन के संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
क्षीरसागर लेखा समिति के अध्यक्ष
सहकारी संस्था के लिए राज्यस्तरीय लेखा समिति के अध्यक्ष पद पर शहाजी क्षीरसागर की नियुक्ति की गई है। क्षीरसागर सातारा के कोरेगाव तहसील के धामणेर के निवासी हैं। उनकी नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई है। मंगलवार को राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।