18 फरवरी को होगी महाराष्ट्र विधानसभा कामकाज समिति की बैठक

Maharashtra Assembly Working Committee meeting to be held on February 18
18 फरवरी को होगी महाराष्ट्र विधानसभा कामकाज समिति की बैठक
18 फरवरी को होगी महाराष्ट्र विधानसभा कामकाज समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक 18 फरवरी को विधानभवन प्रांगण मंडप में होगी। विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी जिरवाल की अध्यक्षता में कामकाज सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें 1 मार्च से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट अधिवेशन में कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस समेत सलाहकार समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। विधानमंडल का बजट अधिवेशन मुंबई में होगा। मुंबई में अधिवेशन के आयोजन के संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।  

क्षीरसागर लेखा समिति के अध्यक्ष 

सहकारी संस्था के लिए राज्यस्तरीय लेखा समिति के अध्यक्ष पद पर शहाजी क्षीरसागर की नियुक्ति की गई है। क्षीरसागर सातारा के कोरेगाव तहसील के धामणेर के निवासी हैं। उनकी नियुक्ति तीन सालों के लिए की गई है। मंगलवार को राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। 

 

Created On :   16 Feb 2021 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story