महाराष्ट्र एटीएस करनाल से पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकियों की लेगा हिरासत

Maharashtra ATS will take custody of four Khalistani terrorists caught from Karnal
महाराष्ट्र एटीएस करनाल से पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकियों की लेगा हिरासत
होगी पूछताछ महाराष्ट्र एटीएस करनाल से पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकियों की लेगा हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हरियाणा के करनाल में पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकियों को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी हिरासत में लेगा। महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि इन आरोपियों के खिलाफ राज्य में पहले से ही कुछ मामले दर्ज हैं। साथ ही जानकारी मिली है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन के स्लीपर सेल महाराष्ट्र में भी सक्रिय हैं जो इन आरोपियों के संपर्क में हो सकते हैं। नांदेड, मनमाड और नई मुंबई में खासतौर पर आतंकी संगठन से जुड़े कुछ लोग सक्रिय हैं, जो राज्य में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में हैं। महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम हाल ही में आरोपियों से पूछताछ करने करनाल गई थी। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों में उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश शुरू की जाएगी। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने पिछले सप्ताह गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भुपिंदर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस का दावा है कि आरोपियों के पास से पिस्तौल और 31 जिंदा कारतूस, तीन आईईडी, 6 मोबाइल फोन और 1.3 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। संदेह है कि पकड़े गए आरोपी खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे। आशंका है कि रिंदा फिलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बैठकर भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने और स्लीपर सेल के जरिए खालिस्तानी संगठन के प्रति सहानुभूति बढ़ाने के कोशिश कर रहा है।    

 

Created On :   11 May 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story