- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra Chief Secretary, DGP appear before Parliamentary Privileges Committee of Lok Sabha
सांसद नवनीत राणा विशेषाधिकार हनन मामला: महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष हुए पेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सांसद नवनीत राणा की ओर से दर्ज विशेषाधिकार हनन की शिकायत के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज किया। इससे पहले 23 मई को नवनीत राणा विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुई और अपना पक्ष रखा था। इसके बाद भाजपा सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने 27 मई को नोटिस जारी कर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे और महिला जिला जेल अधीक्षक, भायखला (मुंबई) यशवंत भानुदास को अपना पक्ष रखने के लिए 15 जून को तलब किया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
अमरावती: अमरावती-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राणा दंपति मुंबई रवाना
टॉलीवुड: राणा दग्गुबाती की विराट पर्वम में छोटी भूमिका को लेकर हुई आलोचना
टॉलीवुड: विराट पर्वम के निर्देशक वेणु उदुगुला ने अभिनेता राणा दग्गुबाती को लेकर रखें अपने विचार
हनुमान चालीसा का पाठ: राणा दंपति के खिलाफ आरोप पत्र दायर, 85 पन्नों की चार्जशीट में 23 गवाहों के बयान
तेलुगू फिल्म: अपारशक्ति खुराना दो म्यूजिक वीडियो रिलीज करने के लिए तैयार