सूख रही फसल, पानी के लिए धान उत्पादक किसानों ने किया चक्काजाम आंदोलन

Maharashtra : Farmers are protesting for the demand of water
सूख रही फसल, पानी के लिए धान उत्पादक किसानों ने किया चक्काजाम आंदोलन
सूख रही फसल, पानी के लिए धान उत्पादक किसानों ने किया चक्काजाम आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारिशवनी, रामटेक, मौदा तहसील के धान उत्पादक किसानों ने पेंच का पानी देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित अण्णा मोड डुमरी में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोपहर 12 बजे के बाद किसानों ने राष्ट्रीय महामार्ग पर चक्काजाम आंदोलन शुरू किया। आंदोलन के चलते महामार्ग पर करीब 15 से 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा। इस दौरान पुलिस ने 12 आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बारिश नदारद होने से बढ़ी चिंता  
उल्लेखनीय है कि मानसून की समय पर और अच्छी शुरूआत होने से किसानोें के चेहरे खिल उठे थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से बारिश नहीं होने से धान उत्पादक किसानों पर दोबारा बुआई की नौबत आ गई है। इसलिए उक्त क्षेत्र के किसानों ने स्थानीय प्रशासन से पर्यायी विकल्प के तौर पर पेंच का पानी मांगा था, जिसे देने से प्रशासन ने इनकार कर दिया था। बार-बार मांग करने के बाद भी जब पेंच का पानी नहीं मिला, तब पारिशवनी, रामटेक, मौदा तहसील के किसानों ने शेतकरी शेत मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन की शुरूआत की। जीवन मुंगले, रमेश कारेमोरे, घनश्याम निम्बोने, व्यंकटेश बाकलबुड़ी, राहुल वानखेड़े आदि के नेतृत्व में अण्णा मोड डुमरी स्टेशन नागपुर-जबलपुर हाईवे पर पहले ठिया आंदोलन किया।

सुबह 9 बजे शुरू हुआ आंदोलन दोपहर 12 बजे के करीब थोड़ा उग्र हुआ और रास्ता रोको आंदोलन में तब्दील हो गया। तनावपूर्ण स्थिति को देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र किसानों को शांत किया। गौरतलब है कि आंदोलनकारी किसानों ने न तो पुलिस विभाग से और न ही संबंधित प्रशासकीय विभाग से इस आंदोलन के लिए अनुमति ली थी।

पुलिस ने जीवन मुंगले, रमेश कारेमोरे, घनश्याम निमोने, सूर्यभगवान टोन्टुफू, प्रकाश भोयर, श्रीनिवास गुरुबल्ली, भाऊराव काठोके, मुकेश यादव, सूरजलाल जमकुरे, श्रीकांत बावनकुले, साबया बोरबटे सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आंदोलनकारियों को नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक ने भी संबोधित किया।

Created On :   4 Aug 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story