बाघों की मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश पहले पर

Maharashtra is second with highest number of tigers, killed more in Madhya Pradesh
बाघों की मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश पहले पर
बाघों की मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश पहले पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 11 वर्ष के दौरान मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 71 बाघ मारे गए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र और कर्नाटक भी पीछे नहीं हैं। इसी अवधि में इन दोनों राज्यों में 46-46 बाघों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। समाजसेवी और दिल्ली हाई कोर्ट के वकील रंजन तोमर द्वारा लगाई गई आरटीआई के जवाब में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने यह खुलासा किया है। तोमर ने ब्यूरो से इस दौरान शिकार किए गए बाघों की जानकारी मांगी थी।

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2008 से 2018 के दौरान सबसे ज्यादा बाघ मध्यप्रदेश में मारे गए हैं, जिसकी संख्या 71 है। इस मामले में मध्यप्रदेश के बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक का नंबर आता है जहां 46-46 बाघ मारे गए हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में 43, असम में 42 और उत्तराखंड में 35 बाघों को मौत के घाट उतार दिया गया। ब्यूरो के मुताबिक इस दौरान उत्तरप्रदेश में भी 25 बाघों की मौत हुई है।

ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा 16 बाघ शिकार हुए थे। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 बाघों की मौत वर्ष 2013 में हुई तो वर्ष 2014 व 2016 में प्रदेश में 7-7 बाघ मारे गए। महाराष्ट्र में वर्ष 2018 में तीन बाघ मौत के शिकार हुए तो वर्ष 2008 में यह संख्या 4 थी।   

Created On :   17 Jan 2019 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story