‘महाराष्ट्र माझा’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दिखाई दी परंपरा की झलक

Maharashtra Majha State Level Photo Exhibition
‘महाराष्ट्र माझा’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दिखाई दी परंपरा की झलक
‘महाराष्ट्र माझा’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दिखाई दी परंपरा की झलक

डिजिटल डेस्क, नागपुर | ‘महाराष्ट्र माझा’ राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी में परंपरा की छाप छायाचित्रों के माध्यम से नजर आई। महाराष्ट्र के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अजब बंगला केंद्रीय संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी में सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ रही है।
महाराष्ट्र विकास के दर्शन:  सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय की ओर से महाराष्ट्र के विकास का दर्शन कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। स्पर्धा में राज्य भर से  3210 छायाचित्र प्राप्त हुए। इनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सराहनीय पुरस्कार प्राप्त छायाचित्रों का चयन कर प्रदर्शित किया गया है। आगामी 15 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक यह प्रदर्शनी नि:शुल्क रखी गई है। ‘महाराष्ट्र माझा’ स्पर्धा में पंढरपुर की यात्रा के अवसर पर दिव्यांग वारकरी युवाओं द्वारा फुगड़ी खेलते समय लिए गए छायाचित्र को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह चित्र कोल्हापुर के वेदांत कुलकर्णी ने खींची थी। वहीं दीपक कुंभार एवं अंशुमन पोयरेकर को जिन छायाचित्रों के लिए पुरस्कृत किया गया है, वह भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। राज्य के त्योहार, उत्सव, जनजीवन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से परिवर्तन तथा ऐतिहासिक किले, वैभवशाली परंपरा आदि का दर्शन इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है। जिसे देखने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं। 
सेंट्रल जेल के कैदी पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
नागपुर सेंट्रल जेल के कैदी इस वर्ष भी 15 दिसंबर को रात 8 बजे सिविल लाइंस स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत ‘तिमिरातून तेजाकडे’ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस तरह के कार्यक्रमों का चलन अपर पुलिस महासंचालक व कारागृह महानिरीक्षक डा. भूषणकुमार उपाध्याय ने शुरू िकया था। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अन्य कारागृह के कैदी इसमें अपनी कला काे प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर, डा. रणजीत पाटील, सुमित मल्लिक, सुधीर श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह , डा. भूषणकुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहेंगे। 

Created On :   13 Dec 2017 6:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story