व्यवसाय सुगमता की थीम पर सजा महाराष्ट्र पवेलियन, मेले की होगी शुरुआत

Maharashtra Pavilion decorated on theme of ease of doing business
व्यवसाय सुगमता की थीम पर सजा महाराष्ट्र पवेलियन, मेले की होगी शुरुआत
व्यवसाय सुगमता की थीम पर सजा महाराष्ट्र पवेलियन, मेले की होगी शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी के प्रगति मैदान में शुरु हो रहे 39वें विश्व व्यापार मेले में महाराष्ट्र में व्यवसाय सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) संकल्पना पर आधारित महाराष्ट्र पवेलियन पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र सदन के निवासी आयुक्त समीर सहाय गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले मेले की इस बार थीम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस है। थीम के आधार पर महाराष्ट्र की ओर से लगाए गए पवेलियन में राज्य में व्यापार क्षेत्र में हुई प्रगति को दर्शाया गया है। सरकार के विभिन्न विभागों के 8 और बचत गुट के 2 ऐसे कुल 10 स्टॉल्स बनाए गए है। पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक बी वेणुगोपाल रेड्डी मौजूद रहेंगे। व्यापार मेले के दौरान 20 नवंबर को यहां महाराष्ट्र दिन भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
 

Created On :   13 Nov 2019 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story