Maharashtra State Board result, कुछ ही घंटों में होगा जारी - यहां देख सकेंगे परिणाम

Maharashtra State Board 12th Class of result will be released in few hours
Maharashtra State Board result, कुछ ही घंटों में होगा जारी - यहां देख सकेंगे परिणाम
Maharashtra State Board result, कुछ ही घंटों में होगा जारी - यहां देख सकेंगे परिणाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी (महाराष्ट्र बोर्ड) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार की शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12वीं परीक्षा 2021 का परिणाम 3 अगस्त की शाम 4 बजे ऑनलाईन घोषित होगा। परीक्षा परिणाम वेबसाईट www.msbshse.co.in, www.hsresult.11thadmission.org.in, www.hsresult.nic.in, www.maharesult.nic.in पर उपलब्ध होगा। 

Created On :   2 Aug 2021 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story