टीकाकरण में अव्वल महाराष्ट्र : राज्य में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार लोगों को एक ही दिन में लगे टीके

Maharashtra topped in vaccination: 4 lakh 62 thousand people got vaccinated in a single day
टीकाकरण में अव्वल महाराष्ट्र : राज्य में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार लोगों को एक ही दिन में लगे टीके
टीकाकरण में अव्वल महाराष्ट्र : राज्य में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार लोगों को एक ही दिन में लगे टीके

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि शनिवार के दिन राज्य में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि देश में पहली बार हुआ है कि किसी राज्य में इतने लोगों को कोरोना के टीके लगाए  गए हों। यह कीर्तिमान अब महाराष्ट्र के नाम है। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 49 हजार 447 नए मामले सामने आए थे जबकि 277 लोगों की जान इस महामारी ने ली थी। टीकाकरण के कुल मामलों में भी महाराष्ट्र देश में अव्वल है। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए राज्य में 73 लाख 54 हजार 244 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 65 लाख 59 हजार 94 लोगों को टीके की पहली खुराग दी जा चुकी है जबकि 7 लाख 95 हजार 150 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। एक अप्रैल के बाद से राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगाने का काम शुरू हुआ था और पहले दिन तीन लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए थे। जबकि 3 अप्रैल को 4102 केंद्रों में 4 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पुणे में टीकाकरण भी सबसे ज्यादा हुआ। यहां 76 हजार 594 लोगों को टीके लगे। इसके बाद मुंबई में 46 हजार 937, नागपुर में 41 हजार 556, ठाणे में 33 हजार 490 लोगों को शनिवार को टीके लगे।

रविवार को कुछ केंद्र रहे बंद

राज्य सरकार ने छुट्टियों के दिन भी टीकाकरण जारी रखने का आदेश दिया था लेकिन रविवार को कई जगहों पर टीके नहीं लगे। खुद बीएमसी ने भी लोगों को जानकारी दी कि रविवार को केईएम अस्पताल में टीकाकरण नहीं होगा और जिन्हें टीका लगवाना है वे परेल स्थित टाटा या एमजीएम अस्पताल में जाएं। इसी तरह दहिसर इलाके में स्थित टीकाकरण सेंटर भी मरम्मत के काम के चलते रविवार को बंद रहा है लोगों को आसपास के दूसरे अस्पतालों में जाकर टीके लगवाने को कहा गया।

देश में साढ़े सात करोड़ से ज्यादा को टीके

देशभर में शनिवार तक 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें से 6 करोड़ 57 लाख 39 हजार 470 लोगों को पहली खुराक जबकि 1 करोड़ 2 लाख 40 हजार 181 को दोनों खुराक लग चुकी है।

 

Created On :   4 April 2021 2:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story