- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्र ने कहा - कोरोना के प्रसार...
केन्द्र ने कहा - कोरोना के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार करे ठोस उपाय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार महाराष्ट्र सहित उन राज्यों के लगातार संपर्क में है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक को कोरोना वायरस के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आक्रामक उपाय करने को कहा है ताकि कोरोना से मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम पर नियंत्रित किया जा सके। इन राज्यों को सलाह दी गई है कि वे सक्रियता के साथ अधिक-से-अधिक परीक्षण करें, मृत्यु दर कम करने के लिए प्रभावी नैदानिक प्रबंधन सुनिश्चित करें और विभिन्न स्तरों पर कुशल निगरानी रखते हुए लोगों के जीवन को बचाने का प्रयास करें। बता दें कि महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में पूरे देश का लगभग 46 प्रतिशत सक्रिय मामले आए हैं। अकेले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कुल सक्रिय मामलों का 22 प्रतिशत हिस्सा है। इसी प्रकार सिर्फ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतों में से 35 प्रतिशत मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, कोल्हापुर, सांगली, नासिक, अहमदनगर, रायगढ़, सोलापुर, सतारा और पालघर में कोविड के अधिक मामले हैं। केन्द्र ने यहां प्रभावी नियंत्रण तथा संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन बेड और कुशल नैदानिक प्रबंधन की आवश्यकता पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है।
कुल मौतों में 37.33 प्रतिशत हिस्सा है महाराष्ट्र का
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के कुल सक्रिय मामलों के 60 प्रतिशत से ज्यादा मामले देश के पांच राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक (कुल सक्रिय मामलों का 25 प्रतिशत) मामले हैं। इसी प्रकार कोरोना बीमारी से देश में होने वाली कुल मौतों में से 70 प्रतिशत सिर्फ पांच राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आन्ध्रप्रदेश में दर्ज हैं। अकेले महाराष्ट्र में कुल मौतों का 37.33 प्रतिशत हिस्सा है।
Created On :   6 Sept 2020 3:18 PM IST