नाना पटोले बोले- कोरोना को मात देने में देश का पहला राज्य होगा महाराष्ट्र, शीतसत्र भी समय पर कराने की तैयारी

Maharashtra will be the first state in the country to beat Corona - Patole
नाना पटोले बोले- कोरोना को मात देने में देश का पहला राज्य होगा महाराष्ट्र, शीतसत्र भी समय पर कराने की तैयारी
नाना पटोले बोले- कोरोना को मात देने में देश का पहला राज्य होगा महाराष्ट्र, शीतसत्र भी समय पर कराने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल के शीतसत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि यह निर्धारित समय पर ही होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कोरोना को मात देने के मामले में महाराष्ट्र देश में पहला राज्य होगा। फिलहाल शीतसत्र की तैयारी निर्धारित समय के लिहाज से ही चल रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही। विधानमंडल का शीतसत्र 7 दिसंबर को नागपुर में करने की घोषणा की गई है। लेकिन इसे लेकर विविध सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना प्रभाव को देखते हुए यह सत्र समय पर करा पाना संभव नहीं होगा। कांग्रेस के विधायक ने तो यह तक मांग कर दी है कि सत्र का आयोजन न करके उसके लिए खर्च होनेवाली निधि नागपुर व विदर्भ के विकास कार्य के लिए दें। विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने कहा कि नागपुर व विदर्भ के विकास के लिए निधि खर्च करने की मांग अनुचित नहीं है। लेकिन शीतसत्र का अपना महत्व है।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दी जानकारी

संयुक्त महाराष्ट्र में विदर्भ को शामिल करते समय जो करार किया गया उसके अनुसार विधानमंडल का कम से कम एक सत्र यहां कराना जरुरी है। दिसंबर में नागपुर में ही शीतसत्र कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है। दिसंबर तक कोरोना की स्थिति को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। लेकिन अभी सत्र आयोजन की प्रक्रिया चल रही है। सभागृह में काेरोना रोकथाम उपाययोजना की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि सभागृह में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सत्र के समय मोर्चे निकालना नागरिकों व संगठनों का अधिकार है। कोरोना उपाययोजना के नियमों का पालन करते हुए मोर्चे निकालने को अनुमति दी जाएगी।

 
 

Created On :   7 Oct 2020 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story