महाराष्ट्र में जल्द ही होगी 100 कोरोना जांच प्रयोगशालाः उद्धव

Maharashtra will soon have 100 Corona Testing Laboratory: Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र में जल्द ही होगी 100 कोरोना जांच प्रयोगशालाः उद्धव
महाराष्ट्र में जल्द ही होगी 100 कोरोना जांच प्रयोगशालाः उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना जांच के लिए प्रयोगशाला की संख्या बढ़कर जल्द ही 100 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट शुरु होने के वक्त राज्य में केवल 2 प्रयोगशाला थी, जो अब बढ़कर 85 हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पुणे के हिंजवडी में विप्रो कंपनी की ओर से बनाए गए कोविड अस्पताल का ऑनलाइन लोकार्पण किया। 

पुणे के कोरोना अस्पताल का ऑनलाईन लोकापर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट प्रोजेक्ट के रूप में देश का पहला कोविड अस्पताल का लोकार्पण हुआ है। यह केवल पुणे के लिए नहीं बलकि महाराष्ट्र के लिए संतोष की बात है। विप्रो ने आईटी इमारत की 1.8 लाख स्क्वेयर फुट जगह अस्पताल के लिए दी है। जहां पर 504 बेड का कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। इसमें 18 वेंटिलेटर, आईसीयू सुविधा और अन्य चिकित्सा सुविधाएं हैं। इस अस्पताल को बनाने के लिए 5 मई को विप्रो ने पुणे प्रशासन के साथ करार किया था। इसके बाद रिकॉर्ड टाइम में अस्पताल तैयार किया गया है। 

Created On :   11 Jun 2020 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story