राष्ट्रीय सब जूनियर गर्ल्स बाक्सिंग टूर्नामेंट:  महाराष्ट्र की देविका ने लगाया नॉकआउट पंच

Maharashtras Devika imposed the Knockout Punch and win the game
राष्ट्रीय सब जूनियर गर्ल्स बाक्सिंग टूर्नामेंट:  महाराष्ट्र की देविका ने लगाया नॉकआउट पंच
राष्ट्रीय सब जूनियर गर्ल्स बाक्सिंग टूर्नामेंट:  महाराष्ट्र की देविका ने लगाया नॉकआउट पंच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की रानी कोठी में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सब जूनियर गर्ल्स मुक्केबाजी स्पर्धा के दूसरे दिन महाराष्ट्र की देविका ने 44 से 46 किलो वजन वर्ग में जोरदार नॉकआउट पंच लगाते हुए मेघालय की मुक्केबाज रिकयांती को पहले ही दौर में चारों खाने चित कर दिया। वहीं अन्य मुकाबलों में राज्य की प्रतीक्षा ने मेघालय की ही अलिशा को 32-34 किलो वजन वर्ग में 4-0 से हरा दिया, जबकि 46-48 किलो वर्ग में राज्य की सपना ने मध्य प्रदेश की लक्ष्मी को 4-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

नागपुर महानगर मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित स्पर्धा के तहत सोमवार को खेले गए 44-46 किलो वर्ग के मुकाबले में देविका के घातक मुक्कों ने रिकयांती के हौसले को पस्त कर दिया। रेफरी ने पहले ही दौर में मुकाबले को रोकने का निर्णय लिया। वहीं एक अन्य मैच में प्रतीक्षा ने अलिशा को 29-28, 29-28, 28-28, 29-28, 29-28 से हरा दिया। वहीं मध्यप्रदेश की लक्ष्मी कड़ी टक्कर देने के बाद भी सपना की चुनौती से पार पाने में नाकाम रही। मैच को सपना ने 30-27, 27-30, 30-27, 30-27, 30-27 से जीत लिया।

स्पर्धा के 44-46 किलो वजन वर्ग के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश की शिवानी ने मध्य प्रदेश की पायल चौरसिया को पहले ही दौर में मुक्कों की बरसात करते हुए चारों खाने चित कर दिया। रेफरी ने पहले दौर में मुकाबले को रोकते हुए शिवानी के कहर से पायल को बचा लिया।

इस वजन वर्ग में दिल्ली की संजना ने झारखंड की संध्या को पहले राउंड में मुकाबला छोड़ने पर मजबूर कर दिया। वहीं उत्तराखंड की आचल शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश की प्रियम को भी पहले ही राउंड में चारों खाने चित कर दिया। एक अन्य मैच में असम की प्रियाक्षी ने तमिलनाडु की बी मधुमिता को आरएससी की मदद से मात दे दी। स्पर्धा के 32-34 किलो वजन वर्ग के तहत खेले गए मुकाबलों में तेलंगाना की लक्ष्मी ने तमिलनाडु की आर राम्या को 5-0 से परास्त कर अपनी दावेदारी को कायम रखा। मैच को लक्ष्मी ने 29-28, 30-27, 29-28, 29-28, 30-27 से जीत लिया। एक अन्य मैच में गोवा की शगुन ने ओडिशा की श्रेया को पहले राउंड में नॉकआउट पंच के साथ चारों खाने चित कर दिया। 

महापौर ने की पुरस्कारों की घोषणा
इस बीच नागपुर की महापौर नंदा जिचकार ने स्पर्धा के विजेताओं के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की, जिसके अनुसार विजेता मुक्केबाज को 5 हजार, उपविजेता को 3 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज को दो हजार रुपए दिए जाएंगे। स्पर्धा के दूसरे दिन राज्यमंत्री सुधाकरराव देशमुख, विधायक सुधाकरराव कोहले, नागपुर महानगर पालिका में विरोधी पक्ष के नेता तानाजी वनवे, नगर सेवक किशोर जिचकार ने भेट दी।
 
 

Created On :   4 Sept 2018 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story