- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब दिव्यांगों को नहीं पड़ेगा भटकना,...
अब दिव्यांगों को नहीं पड़ेगा भटकना, प्रमाण पत्र देने सरकार ने बनाई योजना

डिजिटल डेस्क,नागपुर।अब दिव्यांगों को प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है। इसके लिए सरकार एक विशेष अभियान चलाएगी। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने इस बात की जानकारी दी।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाणपत्र के लिए बार-बार इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय अस्पताल जाना पड़ता था। एक दिन में केवल 15 प्रमाणपत्र वितरित हो पाते थे। कई दिव्यांगों को प्रमाणपत्र के बिना लौटना पड़ता था। शासकीय योजनाओं का भी वे लाभ नहीं ले पाते थे। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने बताया कि अब आसानी से प्रमाणपत्र उपलब्ध होने पर दिव्यांगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के सक्षमीकरण के लिए व समाज के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए शासन विविध कल्याणकारी योजनाओं को अमल में ला रही है। योजनाओं का लाभ पाने के लिए दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। प्रमाणपत्र दिलाने के लिए 100 दिन की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। यह मुहिम 15 अगस्त से शुरू की गई है। 3 दिसंबर तक मुहिम चलेगी। नागपुर शहर के लाभार्थियों के लिए 5 से 8 सितंबर तक प्राथमिक वैद्यकीय अपंगत्व जांच व निदान शिविर का आयोजन होगा। जिला अपंग पुनर्वसन केंद्र मेडिकल कालेज में शिविर होगा। प्रमाणपत्र वितरण के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंद दी जाएगी।
Created On :   2 Sept 2017 11:21 AM IST