महात्मा फुले पिछड़ावर्गीय मंडल ने बीजों के लिए मंगवाए आवेदन 

Mahatma Phule Backward Classes Board invited applications for seeds
महात्मा फुले पिछड़ावर्गीय मंडल ने बीजों के लिए मंगवाए आवेदन 
अकोला महात्मा फुले पिछड़ावर्गीय मंडल ने बीजों के लिए मंगवाए आवेदन 

डिजिटल डेस्क, अकोला. महात्मा फुले पिछड़ावर्गीय विकास निगम कर्ज योजना के तहत स्वयं का उद्योग आरंभ करने के लिए योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों द़्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पेश करने की अपील व्यवस्थापक ने की है। महात्मा फुले पिछड़ावर्गीय विकास निगम के माध्यम से अनुदान योजना व पूंजी निवेश योजना के तहत विविध बैंकों के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत अकोला कार्यालय को 100 कर्ज योजना का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत अनुदान योजना में 50 हजार तथा पूंजी निवेश योजना के तहत 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत सम्बन्धित को स्वयं का उद्योग आरंभ करने के लिए बैंक आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के लिए इच्छुक तथा पात्र लाभार्थी दस्तावेजों के साथ साठे बिल्डिंग, मोहन भाजी भंडार तापडिया नगर चौक में स्थित कार्यालय में संपर्क करें ऐसी अपील जिला व्यवस्थापक मिलिंद धांडे ने की। 

Created On :   20 July 2022 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story