महावितरण ने दो स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मोबाइल टीम ने की कार्रवाई

Mahavitaran caught electricity theft at two places
महावितरण ने दो स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मोबाइल टीम ने की कार्रवाई
भंडारा महावितरण ने दो स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मोबाइल टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा। नीलागोंदी के सरपंच बिजली चोरी करते पकड़ाए वहीं गोंदिया में बिजली बिल की वसूली के लिए गए विद्युतकर्मी के साथ मारपीट की घटना के बाद मीटर जब्ती की कार्रवाई की गई। लाखनी तहसील के नीलागोंदी ग्रापं के सरपंच सुधाकर हटवार ने निवासी मकान में बिजली चोरी कर बिजली का उपयोग करने के संबंध में खतरादायक बात मोबाइल टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान सामने आई। सुधाकर हटवार यह अल्प भूधारक किसान होकर मकान से लगकर इनकी खेती है। मकान में ही उसने बोअरवेल व सबमर्सिबल पंप की सुविधा की है। जिससे वे बिजली चोरी करते हैं। यह संदेह होने से गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार 18 अक्टूबर को दोपहर भंडारा की मोबाइल टीम नीलागोंदी पहुंची। उन्होंने घरेलू बिजली मीटर की जांच के दौरान सरपंच के घर बिजली चोरी होने का मामला सामने आया। जिससे बिजली चोरी के प्रकरण में सरपंच पर कार्रवाई करने की जानकारी मिली है। टीम में महावितरण भंडारा के उपकार्यकारी अभियंता पांडे, लाखनी के उपकार्यकारी अभियंता राजन लिमजे के साथ 5 लोगों का समावेश था। महावितरण के अधिकारियों ने अंदेशा व्यक्त किया है कि, 12 महीनों से बिजली चोरी हुई है। जिससे 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाए जाने की जानकारी उपकार्यकारी अभियंता राजन लिमजे ने दी है। सरपंच के घर का मीटर जांच के लिए लाए जाने की जानकारी मिली है।गोंदिया के अर्जुनी मोरगांव पुलिस थानांतर्गत आने वाले ग्राम गौरनगर निवासी आरोपी द्वारा विद्युत बिल का भुगतान नहीं किए जाने से विभाग द्वारा उसकी विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी थी। इसके बावजूद आरोपी ने स्वयं गैरकानूनी रूप से विद्युत आपूर्ति शशुरू कर ली थी। 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे विद्युत वितरण कंपनी के महागांव कार्यालय में कार्यरत मुख्य तकनीशियन अयुब खा रमजान खा पठान (50) अपने सहयोगी के साथ आरोपी के घर जाकर उससे विद्युत बिल के भुगतान के संबंध में पूछताछ की। 

जिस पर आरोपी ने विद्युत बिल का भुगतान न करने की बात कहते हुए फरियादी को जो करना है वह कर लो कहते हुए धमकाने का प्रयास किया। इस पर फरियादी ने विद्युत मीटर का कनेक्शन पोल से काटकर मीटर निकालकर कब्जे में ले लिया। इससे गुस्साए आरोपी ने फरियादी के साथ गालीगलौज करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी। उसे समझाने का प्रयास करने पर उसने फरियादी की कालर पकड़कर धक्कामुक्की की एवं मारपीट की। इससे फरियादी नीचे गिर गया एवं उसे चोट आई तथा उसका शर्ट फट गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा 353, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   20 Oct 2022 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story