- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गणेशोत्सव निर्विघ्न मनाने महावितरण...
गणेशोत्सव निर्विघ्न मनाने महावितरण की तैयारी, 24 घंटे शुरू रहेंगे नियंत्रण कक्ष

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशोत्सव जैसे-जैसे पास आ रहा है, तैयारियां जोरों से चल रही है। गणेशोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम व जलसे के दौरान उपभोक्ताओं को निरंतर तथा गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले इसके लिए महावितरण तैयारियों में लग गया है। महावितरण के प्रदेशिक निदेशक भालचंद्र खंडाईत ने विदर्भ के सभी परिमंडलों को निर्देश जारी कर कहा है कि, ‘श्री’ के आगमन व विर्सजन जुलूस में संभावित सभी रुकावटों को तुरंत दूर किया जाए। साथ ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहे, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
उन्होंने तारों में उलझी पेड़ों की टहनियों को निकालने, ट्रांसफर्मर व वितरण बॉक्स को दुरुस्त करने, उपकेंद्रों के उपकरणों की जांच व मरम्मत करने, किटकेट बदलने, लघु व उच्चदाब की वाहनियों की गर्डिंग ठीक करने, उचित क्षमता के फ्यूज वायर लगाने तथा विभागीय, मंडल व क्षेत्रीय स्तर पर 24 घंटे शुरू रहने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश दिए हैं।
दुर्घटना से बचाने के प्रयास
उन्होंने कहा कि, ऐसे स्थानों पर नागरिकों की भीड़ होती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि, वहां कोई दुर्घटना न हो। सर्वजनिक गणेश मंडलों को दामिनी दस्ता अधिकृत कनेक्शन लेने के लिए प्रवृत करे। जो मंडल अनधिकृत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहा हो, आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से उस मंडप की बिजली आपूर्ति तुरंत काटी जाए व नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाए।
सार्वजनिक उत्सवों की दर पर अस्थाई कनेक्शन
गणेशोत्सव के दौरान महावितरण एमईआरसी द्वारा सभी धर्मों के सार्वजनिक उत्सवों के लिए निर्धारित विद्युत दर पर अस्थाई बिजली कनेक्शन भी देगी। एमईआरसी ने सर्वधर्म सार्वजनिक उत्सवों के लिए 4 रुपए 38 पैसे की दर निश्चित की है। इसमें ईंधन अधिभार अतिरिक्त है। यह दर घरेलू बिजली दर के पहले स्लैब से 13 पैसे अधिक, लेकिन व्यावसायिक दर से 2 रुपए 90 पैसे कम है। अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए गणेश मंडलों को प्रेरित करने की दृष्टि से श्री खंडाईत ने एक खिड़की योजना के लिए भी अभियंताओं तथा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्हें कहा गया है कि, नियमानुसार एवं तुरंत कनेक्शन दिए जाएं।
Created On :   1 Sept 2018 2:42 PM IST