- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 19 करोड़ रुपए ठगी मामले का मुख्य...
19 करोड़ रुपए ठगी मामले का मुख्य आरोपी धराया

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। चिटफंड कंपनी इंडस वियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 5 साल पहले लगभग 300 निवेशकों से करीब 19 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर प्रिंस राणा को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कंपनी ने लोगों की रकम दोगुनी करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 120- क मध्य प्रदेश निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 के तहत संबंधित कम्पनी के डायरेक्टर प्रिंस राणा, अरुणेश कुमार, पार्थ सारथी अधिकारी, बालचंद चौरसिया, ब्रांच मैनेजर राजेंद्र पवार के विरुद्ध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपियों की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी रखा। इसी बीच सूचना मिली कि कंपनी के डायरेक्टर प्रिंस राणा को सिंगरौली के अपराध में गिरफ्तार किया गया है, वह बालोद जेल में बंद है। आरोपी 44 वर्षीय प्रिंस राणा पिता शीतल प्रसाद राणा निवासी बेडन सिंगरौली को गिरफ्तार कर परासिया कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने 5 सितंबर तक रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ की। अन्य आरोपियों तथा कम्पनी की चल-अचल संपत्ति के विषय में भी जानकारी ली गई। पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल पहुंचाया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, प्रधान आरक्षक वैदेही, आरक्षक युवराज व राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   6 Sept 2021 5:18 PM IST