त्योहार पर शांति और सद्भाव बनाए रखें
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा) विविध धर्मों से जुड़े त्योहार प्रारंभ हो चुके है। इन त्योहारों को सभी समाज के लोगों ने एकजूट होकर शांति से त्योहार मनाएं। त्योहार समाज के बंटवारे के लिए नहीं है बल्कि भाईचारा निर्माण करने के लिए है। ऐसा कथन पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने तुमसर में नगर परिषद हॉल में आयोजित के शांति समिति सभा में किया है।
त्योहार पर शांति और भाईचारा बनाए रखे। आनेवाले त्योहारों में रामनवमी, महावीर जयंती, रमजान ईद, आंबेडकर जयंती है। यह त्योहार शांतिमय वातावरण में हो इस लिए मंगलवार को नगर परिषद के हॉल में शांति समिति की सभा आयोजित की गई। इस सभा के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी उपस्थित थे। तथा मंच पर तुमसर उप विभागीय अधिकारी बी. वैष्णवी, पुलिस विभागीय अधिकारी रश्मीता राव, तहसीलदार बालासाहेब टेले आदि उपस्थित थे। इस समय तुमसर शहर की यातायात सुरक्षा, अपराधियों पर लगाम कसने के लिए उपाय योजना, तथा लाऊड स्पीकर लगाने के लिए अनूमति लेना, शोभा रैली में डीजे का आवाज कम रखना, और ऐसे अनेक मुद्दों पर शांतता समिति में पुलिस अधीक्षक लोहीत मतापर ने चर्चा की। इस समय पुलिस अधीक्षक मतानी ने कहा कि कुख्यात अपराधियों को तडीपार करने का आदेश भी निकाला जाएगा। मतानी ने कहा कि बदमाशों को पुलिस के सौंप दें। तुमसर उप विभागीय अधिकारी बी. वैष्णवी ने शहर में स्वच्छता पर कोई भी समस्या आने पर नगर परिषद से संपर्क कर करने का आह्वान किया। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति ने शांति समिति में शांति कैसी रहे इस पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस समय गुलराजमल कुंदवानी, कन्हैया फुलवधवा, अनिल जीभकाटे, अमरीश सानेकर, मन्नू धुर्वे, विनायक शर्मा, शितल कालबांडे, योगेश रंगवानी, संजू खंडेलवाल, स्वप्निल मनगटे, अन्वर भाई, मीरा भट, सीमा भुरे, पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर, गोबरवाही पुलिस स्टेशन के थानेदार नितीन मदनकर, आंधलगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार अमर धंदर उपस्थित थे। संचलन राहुल डोंगरे ने किया।आभार प्रदर्शन सिहोरा पुलिस थाने के थानेदार गोस्वामी ने किया।
Created On :   23 March 2023 7:28 PM IST