शताब्दीपुरम स्थित स्टार पार्क में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण किया ध्वस्त

Major action of administration, illegal construction demolished at Star Park in Shatabdiram
  शताब्दीपुरम स्थित स्टार पार्क में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
  शताब्दीपुरम स्थित स्टार पार्क में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण किया ध्वस्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  माफिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के सहयोग से आज रविवार की शाम बड़ी कार्यवाही कर शाताब्दीपुरम स्थित निजी कॉलोनी स्टार पार्क में कालोनाईजर द्वारा अवैध रूप से बनाये गये प्रवेश द्वार और कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया । इसके साथ ही  कालोनाईजर के कब्जे से जेडीए के तीन पार्कों को मुक्त कराकर नगर निगम को इन्हें सौंप दिया गया है और आम लोंगो के लिए  भी खोल दिया गया है । स्टार पार्क पर दोपहर को भी कार्यवाही की गई थी उस समय कालोनाइजर द्वारा कालोनी  के बाहर जेडीए की भूमि पर कब्जा कर बनाये गए पार्क से  चौकीदार की गुमटी और बेरियर तोड़ दिए गए थे । कालोनाईजर द्वारा इन पार्कों पर आम नागरिकों के प्रवेश को रोकने ये निर्माण किए गए थे । कार्यवाही के दौरान कब्जा हटाने गए अमले से अभद्र व्यवहार करने पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने के आरोप में कालोनाईजर के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है । कार्यवाही के दौरान कलेक्टर भरत यादव , पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे ।
प्रशासन , नगर निगम और पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही कर शताब्दीपुरम में जेडीए की भूमि पर बने उद्यान से निजी कालोनाईजर (स्टार पार्क ) का कब्जा हटाया । उद्यान में बनी चौकीदार की गुमटी और बेरियर को तोड़ा गया । स्टार पार्क के भीतर निजी कालोनाईजर द्वारा चारों से घेर कर आम लोंगो के लिए बंद कर दिए गए जेडीए के पार्क पर भी कार्यवाही  जयंती काम्प्लेक्स में भी बेसमेंट पार्किंग से अवैध निर्माण हटाने कार्यवाही की गई।  

Created On :   15 Dec 2019 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story