नियमित बस सेवा सुचारु व कोंढाली स्टैंड की दशा सुधारें

Make regular bus service smooth and improve the condition of Kondhali stand
नियमित बस सेवा सुचारु व कोंढाली स्टैंड की दशा सुधारें
कोंढाली नियमित बस सेवा सुचारु व कोंढाली स्टैंड की दशा सुधारें

डिजिटल डेस्क, कोंढाली। महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल नागपुर विभाग के काटोल  डेपो के तहत आने वाले कोंढाली बस स्टेशन से काटोल जाने के लिए यात्री तो हैं, लेकिन काटोल डेपो से कोंढाली-काटोल के लिए  पर्याप्त बस सेवा उपलब्ध नहीं है। कोंढाली से काटोल जाने के लिए  सुबह 8.45 बजे, 10 बजे तक तथा दोपहर 12.15 के बाद 2.30 बजे के बीच बस नहीं चलने से यात्रियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। कुछ ऐसी ही स्थिति काटोल से कोंढाली आने वाले  यात्रियों की है। इस संदर्भ में यात्रियों द्वारा कोंढाली बस स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। साथ  कोंढाली से काटोल के लिए प्रति आधा अथवा एक घंटे के बीच शटल बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग हर्षेंदु उपाध्याय, बबलू भिसे द्वारा लिखित में की गई।  

नागपुर-अमरावती राजमार्ग स्थित कोंढाली बस स्टेशन से नागपुर- कोंढाली-अमरावती, वर्धा, काटोल, नागपुर तथा कोंढाली ग्रामीण अंचल के 26 गांवों के नागरिकों के आवागमन के लिए सुबह 5.45 बजे से रात 10.30 बजे तक कुल 225 यात्री बस सेवा संचालित की जाती है। साथ ही ग्रामीण अंचल से पढ़ाई के लिए प्रतिदिन कोंढाली आने वाले 1500 से 1600 छात्र-छात्राओं की संख्या हैं। यहां सुबह से ही यात्रियों की आवाजाही शुरू हो जाती है। साथ ही नागपुर से अमरावती तथा अमरावती-नागपुर सफर करने वाले  यात्री, खासकर महिलाओं के प्रसाधनगृह में शौचालय की साफ- सफाई का भारी अभाव बना हुआ है। स्थानीय ट्रैफीक कंट्रोलर ने बताया कि, एक ही सफाई कर्मचारी है, जो सुबह 9 से शाम 4   बजे तक तैनात रहता है। कभी छुट्टी पर जाने से साफ-सफाई व्यवस्था लड़खड़ा जाती है। कोंढाली बस स्टेशन में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 2 से रात 10 बजे तक दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग एड. ऋनुजा गायकवाड़, पूर्व सरपंच  सलमा पठान, आकाश गजबे, नितीन ठवले, प्रशांत खंते, प्रमोद वासुदेव चाफले, आशुतोष माकोड़े आदि ने की हैं।

टेंडर मंजूर, फिर भी नहीं  हुआ डामरीकरण  

बस स्टेशन के बस अड्डे की गिट्टी उखड़ गई है। समस्या को देखते हुए डामरीकरण के लिए जिप सदस्य सलिल देशमुख, कोंढाली के  सरपंच केशव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास, संजय राऊत व तथा ग्रापं सदस्यों की मांग प्राथमिक निर्माण निधि मंजूर कर टेंडर को भी मंजूरी मिलकर निर्माण कार्य का कार्यादेश भी निकाले जाने की जानकारी रापनि लोकनिर्माण अधिकारी ने दी। इसके बाद भी डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया। फिलहाल बारिश के चलते कार्य नहीं होने का हवाला दिया गया। वहीं दो सप्ताह से बारिश नदारद होने के बाद भी कार्य नहीं किया गया। बस स्टेशन की संपूर्ण  दुरूस्ती तथा निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ रुपए की निधि मंजूर हुई थी। फिलहाल अनेक विकासकार्यों के लिए मंजूर निधि रोकने का प्रस्ताव पास किए जाने से बस स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य  भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। बसस्टैंड की मूलभूत समस्या व आधुनिकीकरण के लिए मंजूर 3 करोड़ विकास निधि देने की मांग सरपंच केशव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रापं सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, पूर्व सरपंच नरेश राऊत, नरेशसिंह सेंगर, राजेंद्र गोलाईत, गौरव ठवले, अंसार बेग, अशफाक काजी,  आयुष्यमान पांडे आदि ने की हैं।

 

 

Created On :   11 Sept 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story