- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सिर्फ चेहरे का नहीं जीवन का भी ...
सिर्फ चेहरे का नहीं जीवन का भी "मेकअप' -रिंकू राजगुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आमतौर पर "मेकअप" का मतलब सभी लोग चेहरे का मेकअप ही समझते हैं लेकिन फिल्म "मेकअप" में सिर्फ चेहरे का ही नहीं बल्कि जीवन का भी मेकअप दिखाया गया है। कोई भी व्यक्ति हर दिन अलग-अलग तरह से मेकअप करता है। यह बात सैराट फेम रिंकू राजगुरू ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। एक होटल में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने पत्रकारो से संवाद साधते हुए मराठी फिल्म "मेकअप" के बारे में बताया। रिंकू ने बताया कि फिल्म में वो मिडिल क्लास लड़की का रोल कर रही है। जिसे मेकअप आर्टिस्ट बनना है। उन्होंने अपने रोल के बताया कि एक ऐसी लड़की किरदार कर रही है जो वो ठान लेती है तो उसे पूरा करती है। हंसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ रील लाइफ में नही रियल लाइफ में भी है।
जीवन में हर दिन नई चुनौती आती है
फिल्म निर्देशक गणेश पंडित ने बताया कि फिल्म में लव स्टोरी तो दिखाई गई है लेकिन यह लव स्टोरी दूसरी फिल्मों की लवस्टाेरी से बिल्कुल अलग है। फिल्म में लीड रोल कर रहे हीरो चिन्मय उदगीरकर ने बताया कि वो फिल्म में डॉक्टर नील का रोल कर रहे हैं। मेकअप के बारे में उन्होंने कहा कि अपना गलत स्वभाव बदलना भी मेकअप है। हमारी लाइफ में डेली चैलेंजेस आते हैं तो उन चैलेंजेस को एक्सेप्ट करते हुए हमें आगे बढ़ना है। शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि शूटिंग सेट पर सभी ने बहुत धमाल किया है। फिल्म में प्रतीक्षा लोणकर,मिलिंद सफई,राजन ताम्हाणे,सुमुखी पेंडसे,स्वाती बोवलेकर,तेजपाल वाघ प्रमुख भूमिका में है। फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट,बी बालाजी राव,हिरने गाडा,नीजर कुमार बर्मन,अमित सिंग,सह निर्माता केतन मारू और कलीम खान है।
खासदार थाली की तारीफ
कलाकारों ने खासदार थाली की तारीफ की,और कहा कि ऐसी थाली पहली बार देखी है। खासदार थाली नागपुर में ही दिखाई दी। खासदार थाली में लगभग 50 से अधिक आइटम थे। जिसे देख कलाकार अचंभित रह गए। कुछ दिनो पहले फिल्म का गाना गाठी गं सोशल मीडिया पर चर्चा में था,जिसे शाल्मली खोलगडे ने आवाज दी है। नृत्य निर्देशक विट्ठल पाटील हैं। तो साहिल कुलकर्णी ने अन्य गाने गाए हैं। गानो को वी प्रफुल्लचंद ने संगीत दिया है। गाने के बोल वैभव देशमुख के हैं।
Created On :   24 Jan 2020 4:40 PM IST