महिलाओं की मेमोग्राफी जांच जरूरी - डॉ. प्रीति मानमोडे

Mammography examination of women is necessary - Dr. Preeti Manmode
महिलाओं की मेमोग्राफी जांच जरूरी - डॉ. प्रीति मानमोडे
सेहत की बात महिलाओं की मेमोग्राफी जांच जरूरी - डॉ. प्रीति मानमोडे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। परिवार के साथ महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। लगातार कामकाज के चलते महिलाएं अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देती फलस्वरूप गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। 50 वर्ष की आयु के बाद महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इस घातक बीमारी से बचने के लिए मेमोग्राफी जांच होनी चाहिए। उक्ताशय के विचार डॉ. प्रीति मानमोडे ने व्यक्त किये। वे पद्मशाली महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित महिला दिवस समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बोल रहीं थीं। इस अवसर पर उन्होंने 50 महिलाओं की नि:शुल्क मेमोग्राफी जांच का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डॉ. सुमिता तुम्मे प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। डॉ. तुम्मे ने नारी शक्ति की महत्ता बताते हुए शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में अनिता पेद्दुलवार, सुधा बत्तुलवार, मिनाक्षी झाड़गांवकर  उपस्थित थीं। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें जज की जिम्मेदारी रंजना नागुलवार व भारती राव ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेणु गाजिमवार, सुनंदा गोशिकवार, राखी नागुलवार, अर्चना दासरवार, वर्षा नागुलवार,प्रिया इजमुलवार,   पूनम पेद्दुलवार, डिंपल चिंतले, शीतल गोपावार, वंदना पेद्दुलवार, सारिका पुल्लरवार, वनिता गोशिकवार आदि ने अथक परिश्रम किया।

Created On :   13 March 2023 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story