- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चोरी की 6 बोरी सुपारी के साथ युवक...
चोरी की 6 बोरी सुपारी के साथ युवक गिरफ्तार , लकड़गंज पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस ने सुपारी की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम काविश उर्फ अमन अब्दुल अतीक पटेल (20) है। उससे 6 बोरी बारीक सुपारी सहित करीब 77 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
चोरी की बात कबूल की
पुलिस के अनुसार शांतिनगर निवासी व ट्रांसपोर्ट कारोबारी संदीप रंगारी ने लकड़गंज थाने में एक ग्राहक की 10 बोरी बारीक सुपारी में से 6 बोरी सुपारी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। संदीप का लकड़गंज क्षेत्र में शुभम समर नामक ट्रांसपोर्ट है। उनके ट्रांसपोर्ट के बगल में खुली जगह पर एक ग्राहक की ट्रांसपोर्टिंग के लिए 10 बोरी बारीक सुपारी रखी हुई थी। प्रत्येक बोरी में करीब 25 किग्रा सुपारी थी। इसमें से 6 बोरी सुपारी गत 8 फरवरी को चोरी हो गई थी। पुलिस ने आरोपी अमन पटेल सतरंजीपुरा निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने सुपारी की बोरियां चुराने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने 6 बाेरी बारीक सुपारी व दोपहिया वाहन सहित 77 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह माल टू व्हीलर से चुरा कर ले गया था।
विदेश से मंगाई जाती है सुपारी
सूत्रों के अनुसार नागपुर में बारीक सुपारी का उपयोग खर्रा और मीठी सुपारी बनाने के लिए किया जाता है। यहां पर विदेश से भी सुपारी मंगाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताई जाती है। शहर से बड़ी मात्रा में सुपारी बाहर भी भेजी जाती है। गौरतलब है िक गुरुवार को चंद्रपुर के जाम क्षेत्र में नागपुर पहुंचने से पहले ही एक कंटेनर से करीब 27 लाख रुपए की अवैध सुपारी जब्त की गई है। सुपारी माफिया अब कंटेनर के अंदर साबुन, शैंपू, खान-पान की अन्य सामग्री के साथ सुपारी का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसमें नागपुर के कई कारोबारी शामिल हैं।
Created On :   14 Feb 2020 11:34 AM IST