सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस, जब पानी डाला तो उतरा नशा  

Man had fallen on roadside, police put water he was intoxicated
सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस, जब पानी डाला तो उतरा नशा  
सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस, जब पानी डाला तो उतरा नशा  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में उस वक्त पुलिस पशोपेश की स्थिती में दिखाई दी, जब किसी शख्स ने थाने में फोन कर सूचना दी कि सड़क किनारे किसी शख्स का शव पड़ा है, इसकी जानकारी लगते ही दो थानों की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब नाले किनारे शख्स को वहां पड़ा देखा गया, तो उसे पहले हिलाया गया। तब जाकर पुलिस को पता चला कि वह शख्स मृत नहीं, बल्कि शराब के नशे में धुत वहां गिरा पड़ा था। जो नशे में लड़खड़ा कर गिर गया था। पुलिस ने उसपर पानी डालकर नशा उतारा। 

Created On :   21 Sept 2019 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story