कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार

Man stabbed to death by stabbing him with ax, accused absconding
कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार
कुल्हाड़ी से वार कर युवक को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम जुंगावाड़ा आमटोल के समीप बुधवार शाम एक युवक का शव मिला। कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या की गई है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जुंगावाड़ा आमटोल निवासी 45 वर्षीय सुरेश पिता जिठुआ कहार मंगलवार शाम छह बजे मछली मारने ठेल नदी गया था। बुधवार शाम को गांव से नदी के पगडंडी रास्ते पर सुरेश का शव मिला। सुरेश के सिर पर कुल्हाड़ी से लगे घाव मिले है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस-
पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाई है। पुलिस जांच में जुटी है कि सुरेश गांव के किन लोगों के साथ मछली मारने निकला था। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   23 Dec 2020 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story