- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Man who came to meet the prisoner escaped by breaking the soldier head with a stone
दैनिक भास्कर हिंदी: कैदी से मिलने आया व्यक्ति सिपाही का पत्थर से सिर फोड़कर हुआ फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्यवर्ती कारागृह (सेंट्रल जेल) में सजा भुगत रहे एक कैदी से मिलने आए एक व्यक्ति ने कारागार सिपाही पर पत्थर से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घायल सिपाही का नाम राजेश महादेव डोईफोडे (43) चूना भट्ठी निवासी है। हमला करने वाले का नाम अश्वजीत प्रदीप तागडे (25) कुकडे ले-आउट चिमनी चौक अजनी निवासी है। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। उसकी तलाश धंतोली पुलिस कर रही है। कैदियों के मुलाकात कक्ष परिसर में अचानक हुई घटना से जेल प्रशासन में खलबली मच गई।
कैदी का बताया था मित्र
पुलिस के अनुसार राकेश वाघमारे (अजनी) नामक कैदी मध्यवर्ती कारागृह में बंद है। उससे मुलाकात करने उसके रिश्तेदार शनिवार को कारागृह में गए थे। उनके साथ अश्वजीत तागडे भी था। कैदियों के मुलाकात कक्ष में नाम लिखवाते समय अश्वजीत को कैदी के साथ रिश्ता नहीं होने के कारण उसे रोक दिया गया इस बात से चिढ़कर वह जिद करने लगा कि "राकेश मेरा मित्र है और मैं उससे जरूर मिलूंगा। उसकी जिद पूरी नहीं करने पर वह गुस्से में आ गया और हमला कर दिया। पुलिस सिपाही राजेश डोईफोडे ने धंतोली पुलिस को बताया कि उसने जब अश्वजीत को रोका, तो उसने अपने दुपट्टे में पत्थर बांधकर सिर फोड़ दिया। आरोपी ने धमकाने के साथ ही मारपीट भी की। इस घटना के बाद कारागार के अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अश्वजीत वहां से फरार हो चुका था। घायल सिपाही ने धंतोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने के हवलदार दिनेश ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
डूबने से युवक की मौत
हिंगना क्षेत्र में खेत तालाब में नहाते समय डूबने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम संदीप रविराज दहिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप दहिया गत दिनों हिंगना के किन्ही परिसर में नंदकिशोर सारड़ा के खेत में बने तालाब में नहाने गया था। वह खेत तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। उसका शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई। हिंगना थाने के सहायक पुलिस उप-निरीक्षक अनिल धानोरकर ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छवि चमकाने सोशल मीडिया के सहारे नागपुर यूनिवर्सिटी, शीघ्र जारी होगी आईडी
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व नागपुर में 10 मतदान केंद्र बदले, दो नए सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रौनक साधवानी बने देश के 65वें ग्रैंड मास्टर, 13 साल की उम्र शानदार उपलब्धि
दैनिक भास्कर हिंदी: दिव्यांग वोटरों के लिए नागपुर जिले में 1540 वील चेयर उपलब्ध, मदद के लिए 1710 वॉलेंटियर
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव प्रचार के लिए लोकगायकों का सहारा ले रही बीजेपी, नागपुर में सीएम के लिए मांगेंगे वोट