ग्रामीण क्षेत्र की लोककला का प्रतीक है मंडई महोत्सव

Mandai Festival is a symbol of rural folk art
ग्रामीण क्षेत्र की लोककला का प्रतीक है मंडई महोत्सव
उत्साह ग्रामीण क्षेत्र की लोककला का प्रतीक है मंडई महोत्सव

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कन्हान-कामठी टेकाडी ग्राम में दो दिवसीय मंडई महोत्सव का आयोजन किया गया। राज्य में कोविड के प्रकोप के 2 वर्ष बाद हाल ही में शुरू गुलाबी ठंड में टेेकाडी तथा आसपास के गांवों के लोगों ने मंडई उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। स्थानीय बारभाई सन्मित्र दंडार तथा नवनिर्मित जय हनुमान दंडार मंडल द्वारा पिछले 50 वर्षों का इतिहास लेकर ग्रामवासियों का मनोरंजन तथा समाज प्रबोधन का कार्य जारी है। बारभाई दंडार के संस्थापक दामोधर कुरडकर की कोविड काल के दौरान मृत्यु हो जाने से उनके जीवन पर आधारित पोवाड़ा सादर कर उन्हें मानवंदना दी गई। बारभाई दंडार एवं जय हनुमान दंडार मंडल के कलाकारों ने मंडई के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज, आदिवासी क्रांतिकारी तंट्याभील, झांसी की रानी तथा जानवरों के पात्र साकार कर ग्रामवासियों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही दहेज प्रथा, कोविड जैसे गंभीर विषयों पर समाज प्रबोधन के माध्यम से जनजागृति भी की गई। मंडई के दूसरे दिन आयोजित लावणी समाराेह का उद्घाटन कांद्री के सरपंच बलवंत पड़ोले की अध्यक्षता में उपसरपंच बबलू बर्वे के हाथों किया गया। इस अवसर पर सरपंच मीनाक्षी बुधे प्रमुख से उपस्थित थीं।

निमखेड़ा में मंडई उत्सव, लोगों में दिखा उत्साह

ग्रामीण क्षेत्र की लोककला का प्रतीक मंडई महोत्सव कोरोना संक्रमण के चलते गत 2 साल से नहीं हुआ था। इस वर्ष नियम में शिथिलता के चलते निमखेड़ा में  मंडई महोत्सव का आयोजन हुआ। आकर्षक झूले, रिकॉर्डिंग डांस, कव्वाली, मौत का कुआं जैसे कई आयोजन हुए। वहीं मंडई उत्सव को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह नजर आया। ग्रामीण क्षेत्र की पहचान मंडई उत्सव देखने बड़ी संख्या मंे दूर-दराज से मेहमान निमखेड़ा में आते हैं। सभी ने महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पंचायत समिति के उपसभापति ज्ञानेश्वर चौरे, प्रमुख अतिथि के रूप में निमखेड़ा के सरपंच प्रमोद बरबटे, पूर्व सरपंच प्रकाश पल्लेवार, जितेंद्र खेरगड़े, विनायक महादुले, शंकर महादुले, दादाराव घाटबांधे, पस्सी मुप्पनेनी आदि उपस्थित थे। सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आयोजन को सफल बनाने के लिए मनोहर चिंचुलकर, पुणिराम पटिए, अनिल पायतोड़े, रवि पल्लेवार, बल्लू वाट, बाप्या सुरय्या, रोशन चौधरी, रिकी रावेकर, विनोद बिसेन आदि का सहयोग रहा। 

धामणगांव में दो दिवसीय मंडई में हुए विविध कार्यक्रम

भाजयुमो के महासचिव सचिन मोटघरे व भारतीय जनता पार्टी धामणगांव की ओर से 11 व 12 नवंबर को दो दिवसीय मंडई मेला का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए  सांस्कृतिक, दुय्यम डांस, लावणी ग्रुप वड़सा व सुंदरम् डांस ग्रुप, नागपुर की शानदार प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में विधायक टेकचंद सावरकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश मोटघरे, मौदा तहसील युवा मोर्चा अध्यक्ष शरद भोयर, मौदा के नगरसेवक सुनील रोडे,  धामणगांव की सरपंच आरती मोटघरे, मौदा तहसील भाजपा युवा मोर्चा महासचिव सचिन मोटघरे, ग्रापं सदस्य देवानंद बोरकर, चंद्रशेखर मोटघरे,  शाखाध्यक्ष धामणगांव कैलास मोटघरे, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मंडई महोत्सव में ग्रामीणों के अलावा बाहरगांव से भी बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे। सभी ने दो दिवसीय मंडई महोत्सव का लुत्फ उठाया। 

 

Created On :   14 Nov 2021 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story