मांडविया ने कहा- स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़ा जाए

Mandaviya said - Indigenous medical systems should be combined with modern medical practices
मांडविया ने कहा- स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़ा जाए
नई दिल्ली मांडविया ने कहा- स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़ा जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा है कि आयुर्वेद, योग जैसी स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियों को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ एकीकृत किया जाना समय की मांग है। उन्होने कहा कि अनुसंधान और नवाचार पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। डॉ मांडविया ने यह बात राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (एनएएमएस) के 62वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि इस राष्ट्र में कभी भी जनशक्ति या मस्तिष्क शक्ति की कमी नहीं रही थी। हमें केवल आत्मविश्वासी होना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड महामारी के दौरान भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘हमने न केवल कोविड टीके को विकसित किया, बल्कि बहुत कम समय में उनका निर्माण और निर्यात भी किया। भारत की कोविड प्रबंधन रणनीति को लेकर डराने वाले अनुमान लगाए गए थे, लेकिन हम न केवल महामारी को अच्छी तरह से प्रबंधित करने में सक्षम हुए, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को भी साझा किया’। डॉ मांडविया ने अनुसंधान व नवाचार में अकादमी और शोधकर्त्ताओं को निजी क्षेत्र के साथ सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार प्रमुखता से मौजूद थे।

 

Created On :   21 April 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story