मुनगंटीवार का पलटवार - कुपोषण से बच्चों की मौत के लिए इस्तीफा दें मेनका

Maneka should resigns for death of children by malnutrition - Mungantiwar
मुनगंटीवार का पलटवार - कुपोषण से बच्चों की मौत के लिए इस्तीफा दें मेनका
मुनगंटीवार का पलटवार - कुपोषण से बच्चों की मौत के लिए इस्तीफा दें मेनका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाघिन अवनी को गोली मारने के मामले में भाजपा की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वन मंत्री के इस्तीफे की मांग करने वाली मेनका पर मुनगंटीवार ने पलटवार करते हुए उनका ही इस्तीफा मांग लिया है। मुनगंटीवार ने कहा कि मेनका केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। लेकिन हाल के दिनों में कुपोषण के कारण बच्चों की मौत का प्रमाण बढ़ा है। इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए मेनका को पहले खुद इस्तीफा देना चाहिए। इसके बाद मेरे इस्तीफे की मांग करनी चाहिए।

मुनगंटीवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेनका के इस्तीफे के बारे में फैसला करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मेरे इस्तीफे के संबंध में निर्णय लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुनगंटीवार का एक बार फिर से बचाव किया है। उस्मानाबाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघिन अवनी को गोली मारने के लिए वनमंत्री मुनगंटीवार नहीं गए थे।

 

Created On :   6 Nov 2018 8:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story