स्टेट बार काउंसिल चुनाव में जबलपुर के मनीष तिवारी जीत से सिर्फ एक वोट दूर

Manish Tiwari of Jabalpur won just one vote away from victory in State Bar Council election
 स्टेट बार काउंसिल चुनाव में जबलपुर के मनीष तिवारी जीत से सिर्फ एक वोट दूर
 स्टेट बार काउंसिल चुनाव में जबलपुर के मनीष तिवारी जीत से सिर्फ एक वोट दूर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती में जबलपुर के मनीष तिवारी जीत से सिर्फ एक वोट दूर रह गए हैं। मंगलवार को सतना के नागेन्द्र कुमार मिश्रा, गुना के वरुण कुमार सूद और भोपाल के चंद्र कुमार बालेचा एलिमिनेट होने के कारण चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। कुल 145 में से 94 प्रत्याशियों के बाहर होने के कारण अब सिर्फ 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार निर्धारित वैल्यू कोटे की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों की टॉप टेन की सूची में जबलपुर के मनीष तिवारी, इन्दौर के सुनील गुप्ता, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, जगन्नाथ त्रिपाठी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, इन्दौर के नरेन्द्र कुमार जैन, भोपाल के विजय चौधरी, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, उज्जैन के प्रताप मेहता और जबलपुर के राधेलाल गुप्ता शामिल हैं।

Created On :   12 Aug 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story