अब कचरा गाड़ियों में सुनाई देगी मनपा आयुक्त की आवाज, खुद करेंगे जनजागरण

Manpa commissioner will be heard in garbage vehicles, public awareness will do by itself
अब कचरा गाड़ियों में सुनाई देगी मनपा आयुक्त की आवाज, खुद करेंगे जनजागरण
अब कचरा गाड़ियों में सुनाई देगी मनपा आयुक्त की आवाज, खुद करेंगे जनजागरण

डिजिटल डेस्क,  नागपुर ।  कचरा गाड़ियों के लाउड स्पीकर से मनपा आयुक्त का मराठी में संदेश सुनाई देगा। नागपुरवासियों! मैं मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे बोल रहा हूं। सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का उपाय है। कोरोना से घबराओ नहीं, सतर्क रहो। हस्तांदाेलन टालो, सार्वजनिक स्थान पर थूंकना टालो। बार-बार साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धो। आयुक्त की आवाज में कचरा संकलन गाड़ियों पर यह संदेश गली-गली सुनाई देगा। 

कचरा संकलन गाड़ियों पर ‘गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल...’। की बजती धुन घर-घर पहुंच रही है। प्रचार-प्रसार के प्रभावी माध्यम का कोरोना संक्रमण का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह बात ध्यान में आने पर आयुक्त मुंढे ने अपनी आवाज में कोरोना संक्रमण रोकने का संदेश रिकार्ड किया। उसे 20 मार्च से कचरा गाड़ियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 

चौराहों पर डिजिटल स्क्रीन से भी संदेश
स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर में 51 चौराहों पर लगाए गए डिजिटल स्क्रीन पर भी आयुक्त का संदेश प्रसारित किया जाएगा। नागरिकों से आयुक्त का संदेश सुनने व उस पर अमल करने व दूसरों तक संदेश पहुंचाने का आह्वान मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने किया है।

किराया वृद्धि करने वाले बससेवा संचालकों पर हो कार्रवाई
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा बरती जा रही है, लेकिन नागपुर परिवहन प्रादेशिक कार्यालय में ऐसी कोई भी उपाय योजना नजर नहीं आई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने परिवहन अधिकारी आदे व खरमाटे से मिलकर कर्मियों को मास्क देने की मांग की। साथ ही बताया कि, कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए कई ट्रेन रद्द होने के बाद निजी बस सेवा संचालक टिकट के दाम बढ़ाकर यात्रियों से लूट कर रहे हैं।

 ऐसे निजी बससेवा संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उनका परिमट रद्द करने की मांग की गई। अधिक किराया लेने के बाद भी यात्रियों को मास्क, सैनिटाइजर के अलावा बसों की भीतर से सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसी कंपनियों पर ध्यान देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग भी की गई। निवेदन सौंपते समय इकबाल रिजवी, महेश जोशी, अरुण तिवारी, कल्पना चव्हाण, नितीन किटे, जावेद शेख आदि मौजूद थे। 
 


 

Created On :   20 March 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story