मनपा स्कूलों की सुधरेगी दशा, आकांक्षा फाउंडेशन ने 6 स्कूलों की जिम्मेदारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मनपा स्कूलों की सुधरेगी दशा, आकांक्षा फाउंडेशन ने 6 स्कूलों की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत आकांक्षा फाउंडेशन मनपा स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए इच्छुक है। मनपा की शिक्षा समिति ने इसे हरी झंडी दिखाई है। प्रस्ताव सभागृह की मंजूरी के लिए भेजा गया है। सभागृह की मंजूरी मिलने पर मनपा के 6 इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोले जाएंगे। शहर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल होगा। स्कूल का संचालन आकांक्षा फाउंडेशन करेगा, लेकिन मालिकाना अधिकार मनपा का रहेगा। आकांक्षा फाउंडेशन मुंबई, नई मुंबई, पुणे और पिपरी चिंचवड़ में मनपा स्कूल चलाता है। उसी की तर्ज पर नागपुर में मनपा स्कूल चलाना चाहता है। शिक्षण समिति सभापति प्रा. दिलीप दवे, उपसभापति प्रमोद तभाने, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर और एक समिति सदस्यों के दल ने मुंबई और पुणे के स्कूलों का दौरा किया। मनपा के स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार देख नागपुर में भी आकांक्षा फाउंडेशन के सहयोग से उसी की तर्ज पर इंग्लिश स्कूल खोलने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैं। बुधवार को शिक्षण समिति की बैठक में इस विषय को मंजूरी दी गई।

बंद इमारतों में खुलेंगे स्कूल
मनपा स्कूलों को विद्यार्थी नहीं मिलने से अनेक स्कूल बंद पड़े हैं। खाली पड़ी इमारतें आकांक्षा फाउंडेशन को स्कूल खोलने के लिए दी जाएंगी। स्कूलों में शिक्षकों की िनयुक्ति फाउंडेशन करेगा। शिक्षकों को दिए जाने वाला वेतन 50% फाउंडेशन और 50% मनपा की ओर से भुगतान िकया जाएगा। शैक्षणिक सामग्री, फर्नीचर तथा अन्य संपूर्ण सामग्री मनपा द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

डिजिटल पद्धति से पढ़ाया जाएगा
इमारतों की मरम्मत कर सुविधाजनक बनाया जाएगा। डिजिटल पद्धति से विद्यार्थियों को पढ़ाने की व्यवस्था रहेगी। शिक्षण समिति सभापति प्रा. दिलीप दवे ने बताया कि मनपा सभागृह की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूल खोले जाएंगे।

बीमा संरक्षण प्रस्ताव मंजूर
स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से शुरू किए जाने वाले मनपा स्कूल के विद्यार्थियों को सैनिक प्रशिक्षण देने पर बैठक में चर्चा की गई। इसी के साथ विद्यार्थियों को बीमा संरक्षण देने की नीति तैयार करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

स्कूल बैग प्रस्ताव पर सहमति
मनपा के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग देने का प्रस्ताव रखा गया। आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर प्रारूप समिति के सामने रखने के निर्देश सभापति ने दिए। गणित व्याख्याता के रिक्त पद भरने का प्रस्ताव पारित कर यूडीसी संवर्ग से रोस्टर अनुसार पद भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। विद्यार्थियों को दूसरा गणवेश वितरण का सभापति ने जायजा लिया। गुरुनानक जयंती निमित्त स्वयंसेवी संस्था द्वारा विद्यार्थियों को शूज दिए। बैठक में उपसभापति प्रमोद तभाने, समिति सदस्य रिता मुले, प्रणिता शहाणे, हर्षला साबले, मोहम्मद इब्राहिम, तौफिक अहमद, उपायुक्त राजेश माेहिते, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, क्रीड़ा अधिकारी पीयूष अंबुलकर, सहायक शिक्षणाधिकारी कुसुम चापलेकर आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   5 Dec 2019 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story